View Single Post
Old 06-04-2015, 06:16 PM   #1
karambir11
Junior Member
 
Join Date: Mar 2012
Posts: 5
Rep Power: 0
karambir11 is on a distinguished road
Default तो खुलकर लगेगी भूख

अनियमित दिनचर्या
व खान-पान के कारण
कब्ज व एसीडिटी
की समस्या हो
जाती है। ऐसे में इन
प्रॉब्लम्स के कारण
धीरे-धीरे भूख कम
होने लगती है। अगर
आपके साथ भी
यह समस्या है भूख
नहीं लगती तो नीचे
लिखे दस फंडे आपके
लिए फायदेमंद
साबित हो सकते
हैं।
1. भोजन के एक
घंटा पहले पंचसकार
चूर्ण को एक चम्मच
गर्म पानी के साथ लेने
से भूख खुलकर लगती
है।
2. रात में सोते समय
आँवला 3 भाग,
हरड़ 2 भाग तथा
बहेड़ा 1 भाग-को
बारीक चूर्ण करके
एक चम्मच गुनगुने
पानी के लेने से सुबह
दस्त साफ आता है
एवं भूख खुलकर
लगती है।
3. एक समय हल्का
भोजन करें।
4. खाना खाने के बाद
अजवाइन का चूर्ण
थोड़े से गुड़ के साथ
खाकर गुनगुना पानी
पीने से खाया हुआ
पचेगा, भूख लगेगी
और खाने में रुचि
पैदा होती है।
5. भोजन के बाद एक
चम्मच हिंग्वष्टक चूर्ण
खाने से पाचन-क्रिया
ठीक होती है।
6. हरे धनिए में
हरी मिर्च, टमाटर,
अदरक, हरा पुदीना,
जीरा, हींग, नमक,
काला नमक डालकर
बनाई गई चटनी खाने
से भी तेज भूख
लगती है।
7. भोजन करने के
बाद थोड़ा सा
अनारदाना या
उसके बीज के चूर्ण
में काला नमक एवं
थोड़ी सी मिश्री
पीसकर मिलाने
के बाद पानी के
साथ एक चम्मच
खाने से भूख
बढ़ती है।
8. एक गिलास
छाछ में काला
नमक, सादा नमक,
पिसा जीरा मिलाकर
पीने से पाचन-क्रिया
तेज होकर अरूचि दूर
होती है।
9. भोजन के बाद
5-10 मिनिट घूमना
पाचन में सहायक
होता है।
10. भोजन करने के
बाद वज्रासन source bloghttp://pk13health.blogspot.com
karambir11 is offline   Reply With Quote