Quote:
Originally Posted by rajnish manga
प्राचीन काल से ही मकर संक्रांति पर्व का हमारे जन जीवन में अत्यधिक महत्त्व है. इस दिन विशेष पूजा पाठ के साथ पवित्र नदियों में स्नान करने का बहुत महात्मय बताया गया है. इस त्यौहार के बारे में तथा इसमें की जाने वाली पतंगबाजी के दौरान बहुत सावधान रहने की जरुरत है ताकि निरीह पक्षियों को घातक मांझे से कोई नुक्सान न पहुंचे. इस तमाम जानकारी के लिए आपका धन्यवाद, बहन पुष्पा जी.
|
जी भाई गंगाजल के साथ भगवन सूर्य को अर्घ्य देने का भी बेहद महत्व बताया गया है हमारे पुराणों में और दान पुण्य का भी हमारे हरेक त्योहारों के पीछे कोई न कोई वेग वैज्ञानिक कारन सदा ही रहा है।
बहुत बहुत धन्यवाद भाई .....