View Single Post
Old 19-06-2018, 04:44 PM   #1
rahul1787
Banned
 
Join Date: Jun 2018
Location: Indore
Posts: 13
Rep Power: 0
rahul1787 is on a distinguished road
Default इंदौर नगर निगम स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड

मध्यप्रदेश का इंदौर नगर निगम जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने जा रहा है| आर्थिक संकट से जूझ रहे शहर को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ने बॉन्ड जारी करने की अनुमति दे दी है| अब इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अगस्त के पहले सप्ताह में मुंबई में घंटी बजाकर करेंगे|

दरअसल, नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल और कमिश्नर आशीषसिंह मुंबई पहुंचे थे| वहां उन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अफ़सरों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया कि इंदौर नगर निगम का बॉन्ड 25 जुलाई से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की लिस्ट में आ जाएगा|देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब कोई नगर निगम स्टॉक एक्सचेंज के सारे मापदंड पूरे करके नए सिस्टम लागू कर रहा है|
rahul1787 is offline   Reply With Quote