View Single Post
Old 28-10-2010, 10:29 PM   #6
jalwa
Diligent Member
 
jalwa's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: चांदनी चौक
Posts: 812
Rep Power: 16
jalwa is a jewel in the roughjalwa is a jewel in the roughjalwa is a jewel in the rough
Default

मित्र राजू जी, आपको देख कर स्वर्गीय राजकपूर साहब की यादें ताजा हो गईं.
मित्र, आपके इस सूत्र में यदि मैं अपनी और से कुछ तुच्छ सा योगदान कर पाऊं तो यह मेरी खुशकिस्मती होगी.
प्रस्तुत है 'उमाशंकर यादव' जी की एक कविता...

भारत-महिमा
(1)
कृष्ण के सनेह वाली मीराबाई भारत में,
सीता, सावित्री, अनुसुइया सी कहानी है।
मेरे घर लक्ष्मी हैं, दुर्गा भवानी जैसी,
तेरे यहाँ क्लिंटन की, मोनिका निशानी है॥
तू तो मदमस्त होके इतरा रहा है देख,
अब्दुल कलाम जैसा विश्व में न शानी है।
धिक्-धिक् क्लिंटन हैं मोनिका चरित्र तेरे,
भारत विवेकानन्द जागती जवानी है॥
(2)
भारती चरित्र है, पवित्रता के द्वारा पला,
गंगा की धवल धार चरण पखारती।
कश्मीर से कुमारी कन्या का स्नेह यहाँ
मातु वैष्णों की विश्व ने उतारी आरती॥
विन्ध्यवासिनी के सिंह की दहाड़ भारत में,
गौरी और काली मातु असुर संहारती।
यहीं है अमरनाथ, बद्रीनाथ धाम यहीं,
जहाँ हिमवारि शिवलिंग को संवारती॥
(3)
यहीं के है आजाद, अशफाक भगत सिंह,
शास्त्री सुभाष जैसी, भारत की शान हैं।
अब्दुल हमीद जैसे टैंक भेदी भारत में,
सत्य औ अहिंसा वाले गाँधी उपमान हैं॥
सूर जैसे शौर्यवाले चन्द्र जैसे तुलसी हैं,
श्याम के अनन्य भक्त कवि रसखान हैं।
अपने कबीर औ रहीम यहीं विद्यमान,
भारत में भूषण, निराला जैसा ज्ञान है॥
(4)
अपनी पुनीत बाल्मीकि की तपस्थली ही
भारत का आज इतिहास बतला गई।
जानकी पियारी, जानकी को त्याग राम यहीं,
लवकुश भक्ति, पितृशक्ति को झुका गई॥
वट तरु, छांह, कुण्ड, जानकी समाई मातु,
आज यह भूमि धन्य, धन्य कहला गई।
आज हूँ दरस रमणीक दिव्य दृष्यमान,
रघुकुल-रीति, जय-गान, गान गा गई॥
__________________

अच्छा वक्ता बनना है तो अच्छे श्रोता बनो,
अच्छा लेखक बनना है तो अच्छे पाठक बनो,
अच्छा गुरू बनना है तो अच्छे शिष्य बनो,
अच्छा राजा बनना है तो अच्छा नागरिक बनो
jalwa is offline   Reply With Quote