View Single Post
Old 30-03-2011, 06:54 PM   #76
sahiba
Member
 
sahiba's Avatar
 
Join Date: Mar 2011
Posts: 60
Rep Power: 14
sahiba is on a distinguished road
Default Re: इस दशक की सुपर फ्लॉप फ़िल्में

Quote:
Originally Posted by fullmoon View Post
आज की फिल्म है सुभाष घई का dream प्रोजेक्ट.....

किसना




ये फिल्म industry के showman सुभाष घई की महत्वकांशी फिल्म थी ,

यादें के फ्लॉप होने के बाद काफी समय बाद वो फिर से निर्देशन के मैदान में कूदे थे.

फिल्म के प्रमुख कलाकार थे .....विवेक ओबेरॉय और ईशा शरवानी.

फिल्म में भारत की आजादी के लिए लड़ते क्रांतिकारियों की कहानी थी.

फिल्म बुरी तरह असफल रही.

फिल्म का सबसे बड़ा drawback थे विवेक ओबेरॉय , जो इस रोले में बिलकुल नहीं जमे.

फिल्म को a.r.रहमान और इस्माइल दरबार का म्यूजिक भी नहीं बचा पाया.

हाँ, फिल्म की नवोदित नायिका ईशा शरवानी जो की एक कुशल नर्त्यांगना हैं, के नृत्य द्रश्य लाजवाब थे.

इस फिल्म के असफलता से सुभाष बुरी तरह से टूट गए और फिर कभी कोई महंगी फिल्म न बनाने का निर्णय कर

लिया ,साथ ही "whispering woods "नाम से एक्टिंग स्कूल भी खोल लिया.

इस फिल्म की असफलता का सारा दोष इन्होने फिल्म की कहानी पर मढ़ दिया और ऐलान किया की जो कोई उन्हें एक श्रेष्ठ कहानी ला कर देगा,उन्हें वो १ crore का इनाम देंगे,ये challange आज भी कायम है.

यदि आप में से कोई इस challange को लेना चाहे तो सुभाष जी से संपर्क कर सकते हैं.


वेसे सुभास घाई तो बड़े निर्माता हे !!!!!!
२००९ मैं ही उनकी युवराज फिल्म ई थी वो भी सुपर फ्लॉप थी
Attached Images
This post has an attachment which you could see if you were registered. Registering is quick and easy
sahiba is offline   Reply With Quote