View Single Post
Old 25-04-2011, 07:31 AM   #16
chndrsekhar
Senior Member
 
Join Date: Apr 2011
Location: patna
Posts: 326
Rep Power: 15
chndrsekhar is a jewel in the roughchndrsekhar is a jewel in the rough
Default Re: आज का इतिहास

मित्रों आज २५ अप्रेल है, तो आएये देखे २५ अप्रेल इतिहास के पन्नों मैं क्या स्थान रखती है

२५ अप्रेल १७९२ - क्लोड जोसेफ रूगे दी लिज्ले ने फ्रांस की राष्ट्रीय धुन तैयार की


२५ अप्रेल १८४६ - अमेरिका और मिक्सिको के बीच टेक्सास राज्य की विवादित सीमा को लेके लराई सुरु हुयी .

२५ अप्रेल १८९८ - अमेरिका ने स्पेन के खिलाफ युद्ध का बिगुल बजाय.

२५ अप्रेल १९०१ - न्यूयोर्क अमेरिका का पहला राज्य बना जहां वाहनों के लिए लाईसेंस अनिवार्य घोषित किया गया.
२५ अप्रेल १९१५- प्रथम विश्व युद्ध मैं गलीपोल्ली की लराई सुरु हुयी.

२५ अप्रेल १९५३ - फ्रांसिस किर्क और जेम्स डी. वाटसन ने dna के डब्ल हेलिस के बारे मैं जानकारी प्रकाशित की.


२५ अप्रेल १९६१ - रोबर्ट नोय्स को इनटीग्रेटेड सर्किट के लिए पेटेंट दिया गया.

२५ अप्रेल १९८३- पॉयनियर १० ने पलोटू कक्षा से आगे तक की यात्रा की
__________________
किसी की आलोचना मत करो. बस उसके विचारों से कुछ फायदा उठायो.हर बेकार चीज़ मैं भी एक कार छुपी है.
chndrsekhar is offline   Reply With Quote