View Single Post
Old 21-05-2011, 12:21 AM   #33
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: पुराने यादगार टी. वी. सीरियल

हम लोग भारत का प्रथम तथा अग्रणी हिन्दी टी.वी. सीरियल था जिसे कि दूरदर्शन पर सन् 1984 में प्रसारित किया गया। यह टी.वी . सीरियल एक भारतीय मध्यम वर्ग परिवार की कहानी थी जिसमें परिवार के सदस्यों के दैनिक संघर्ष को बहुत ही खूबसूरती के साथ दर्शाया गया था। मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखित हम लोग नामक इस सोप ऑपेरा को प्रसिद्ध संगीत निर्देशक अनिल बिस्वास ने संगीत से सवाँरा था। 1984-85 में प्रसारित इस टीवी सीरियल का भारतीय टेलिविजन के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि इसके कारण भारतीय टेलिवजन ने विकास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कदम रखा।

हम लोग दीर्घ काल तक चलने वाला भारत का प्रथम सोप ऑपेरा था जिसे कि दूरदर्शन के दर्शकों के मनोरंजनार्थ प्रसारित किया गया था। यह एक विशेष प्रकार का टीवी सीरियल था जिसके निर्माण के लिये एक विशेष रणनीति अपनाई गई थी ताकि सीरियल मनोरंजक होने के साथ ही साथ शिक्षप्रद भी हो सके।

सन् 1984-85 के दौरान हम लोग के 156 एपीसोड लगातार 17 महीने तक प्रसारित किये गये थे। इस टीवी सीरियल ने नारी पुरुष समानता, छोटे परिवारों की महत्ता तथा राष्ट्रीय एकता को भरपूर बढ़ावा दिया था।

हम लोग के 22 मिनट तक चलने वाले प्रत्येक एपिसोड के अंत में हिन्दी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार दर्शकों के साथ एक अनूठे अंदाज में कथा के प्रकरणों से सम्बन्धित रोचक चर्चा किया करते थे जो कि दर्शकों को मोह लेता था और उनकी उत्सुकता को चरम सीमा पर पहुँचा दिया करता था।

हम लोग अपने समय का सफलतम टीवी सीरियल रहा और इसने उत्तर भारत में 65 से 90 प्रतिशत तक तथा दक्षिण भारत में 20 से 45 प्रतिशत तक दर्शकों की रेटिंग प्राप्त की और लगभग 5 करोड़ दर्शकों ने इसके प्रसारण का आनन्द उठाया था।
malethia is offline   Reply With Quote