View Single Post
Old 06-06-2011, 02:08 PM   #1
arvind
Banned
 
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0
arvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant future
Default जीवन चलने का नाम।

दुनियाँ की सबसे डरावनी बीमारी का नाम है कैंसर है। कैंसर अगर गंभीर स्तर तक पहुंच गया है, तब तो लोग मान बैठते है की मौत बस चंद दिनो की बात है। पर, क्या किसी ने कैंसर पीड़ित व्यक्ति को आत्महत्या करते सुना है। उदाहरण खोजना मुश्किल होगा। वह सामने खड़े यमराज से आखिरी सांस तक लड़ता है। वहीं हम आसपास फूल-से किशोरों या स्वस्थ युवकों आत्महत्या करते पाते है। हाल में एक छात्र ने सुसाइडल नोट में लिखा - सौरी पापा, मैं आपके सपने को पूरा नहीं कर पाया। जिस छात्र ने अपने बारे में ऐसा मूल्यांकन किया, उसने खुद को पहचानने में भूल की। शायद उसे नहीं मालूम था कि जिस आदमी ने मानवता का नया इतिहास लिख दिया, वही आदमी आठवीं में इतिहास में बेहद कमजोर था। जी हां, हम बात कर रहे हैं महात्मा गांधी की। उन्हें इतिहास मे कम नंबर आते थे, पर वह अपने कर्मो से ऐतिहासिक बन गये।

पूर्व राष्ट्रपति डा० ए पी जे अब्दुल कलाम ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि आदमी को अपनी प्रतिभा की तुलना कभी अपने कॉलेज के रिपोर्ट कार्ड से नहीं करनी चाहिए। आत्महत्या कायरता है। काश, उस युवक ने लिखा होता, सौरी पापा, मेरे कम नंबर आये है, लेकिन मैं हार नहीं मानूँगा। मैं अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल दुनियाँ को सुंदर बनाने मे करना चाहता हूं। अपना छोटा-सा ही सही, लेकिन योगदान देना चाहता हूं।
arvind is offline   Reply With Quote