View Single Post
Old 22-06-2011, 05:31 PM   #24
pankaj bedrdi
Exclusive Member
 
pankaj bedrdi's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: ढुढते रह जाओगेँ
Posts: 5,379
Rep Power: 33
pankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud of
Send a message via Yahoo to pankaj bedrdi
Default Re: एजुकेशन जानकारी

ट्रेंड प्रोफेशनल टीचर्स

B.Ed, BTC, TET, UGC

विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में शिक्षा से संबंधित क्षेत्र ही विकास को पटरी पर ला सकता है। यही कारण है कि आनेवाले समय में इस सेक्टर में नौकरी की धूम रहने की संभावनाएं जताई जा रही है। जाहिर है कि इसके लिए बहुत अधिक संख्या में ट्रेंड प्रोफेशनलों की जरूरत पडेगी। इस सेक्टर की महत्ता को समझते हुए सरकार अब भारत को एजुकेशन हब बनाने का सपना देख रही है। इसी के तहत आने वाले वर्षो में नए आईआईटी, आईआईएम सरीखे इंस्टीटयूट अस्तित्व में होंगे, जिनके चलते इस सेक्टर में बडे पैमाने पर लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं। इस क्षेत्र में इंट्री का सबसे प्रमुख रास्ता बी-एड माना जाता है, सर्वाधिक पॉपुलर कोर्साे में से एक बीएड कोर्स में ग्रेजुएट छात्रों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन मिलते हैं। शेष कोर्सो में भी इसी तरह की प्रवेश-प्रक्रिया अपनाई जाती है। यहां बढे अवसरों को इस बात से समझा जा सकता है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में 735 नए विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा है। फिलहाल देश में लगभग 390 यूनिवर्सिटीज हैं। इतनी बडी संख्या में यूनिवर्सिटीज के खुलने से देश में लगभग तीन लाख शिक्षकों के नए पद सृजित होने की संभावना है। जिसके चलते इस क्ष्ेात्र में संभावनाओं का दायरा वृहत हो चला है।

क्रेज सिविल सेवा का
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता.
pankaj bedrdi is offline   Reply With Quote