View Single Post
Old 02-07-2011, 07:42 PM   #3
anjaan
Special Member
 
anjaan's Avatar
 
Join Date: Jun 2010
Location: Jhumri Tillaiya
Posts: 2,429
Rep Power: 21
anjaan is a glorious beacon of lightanjaan is a glorious beacon of lightanjaan is a glorious beacon of lightanjaan is a glorious beacon of lightanjaan is a glorious beacon of lightanjaan is a glorious beacon of light
Default Re: बेटे की चाहत में 37 वर्ष से नहीं किया स्नान

मई, 1969 में कलावती देवी के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाले कैलाश ने फरवरी, 1974 में आखिरी बार स्नान किया था। अनुशासित जीवन जीने में विश्वास रखने वाले कैलाश पूरे दिन खेती-बाड़ी करते हुए अपनी गायों की देखभाल करते हैं। वह हर शाम [अग्नि स्नान] का दावा करते हैं। वह अग्नि के चारों ओर परिक्रमा करते हैं। इसके पीछे उनकी धारणा है कि वह [अग्नि स्नान] में शरीर से निकलने वाले पसीने से शारीरिक गंदगी को साफ कर लेते हैं। मात्र दूसरी कक्षा तक पढ़े साढ़े पांच फुट के कैलाश को हर मौसम में पूरी बांह के स्वेटर व पैंट में देखा जा सकता है। लगभग साढ़े आठ फीट लंबी दाढ़ी और मूंछ के स्वामी कैलाश का मानना है कि वह अपने जीवन का संचालन ईश्वरीय इच्छा के अनुसार कर रहे हैं।
anjaan is offline   Reply With Quote