View Single Post
Old 15-09-2011, 11:07 PM   #10
abhisays
Administrator
 
abhisays's Avatar
 
Join Date: Dec 2009
Location: Bangalore
Posts: 16,772
Rep Power: 137
abhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to abhisays
Default Re: :: सुपर स्टार सलमान खान ::

खान कहानी लेखक सलीम खान (Salim Khan) और उनकी पहली पत्नी सलमा खान के सबसे बड़े बेटे हैं। उनकी सौतेली मां हैलेन (Helen) बॉलीवुड के बीते ज़माने की एक मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने उनके साथ Khamoshi: The Musical(१९९६) में और (१९९९) में हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) में सह कलाकार की भूमिका की थी। इनके दो भाई , अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan), और दो बहने, अल्वीरा और अर्पिता हैं।अल्वीरा का विवाह अभिनेता / निर्देशक अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) से हुआ है।
खान एक समर्पित बॉडीबिल्डर हैं। वे प्रतिदिन मेहनत करते हैं और मूवी तथा स्टेज शो में अपनी कमीज उतारने के लिए प्रसिद्ध हैं। अमरीका की पीपुल (People)पत्रिका द्वारा वर्ष २००४ में इन्हें दुनिया का 7वां सबसे सुंदर पुरूष और भारत के सबसे सुंदर पुरूष का खिताब मिला।अपने कैरियर में खान विभिन्न धर्मार्थ संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।
बहुत सी बभिनेत्रियों के साथ रोमांस और अपनी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय, सोमी अली (Somy Ali) और संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), के साथ संबंधों के बावजूद खान भारतीय मीडिया जगत में बालीवुड का सबसे चहेता कुंवारा अभिनेता बनता रहा है।वे २००३ से ही मॉडल से अभिनेत्री बनी केटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ डेटिंग करते आ रहे हैं।
११ अक्टूबर (October 11)२००७ को खान ने मैडम तुसाड्स (Madame Tussauds) अपनी मोम से बनी प्रतिमा को लंदन के संग्रहालय में स्थापित करने की एक पेशकश स्वीकार कर लिया है। १५ जनवरी२००८ को उनकी आदमकद मोम की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया था और इस प्रकार संग्रहालय में मोम की प्रतिमा के रूप में दिखाई देने वाले वे चौथे भारतीय अभिनेता बन गए।
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum
abhisays is offline   Reply With Quote