View Single Post
Old 11-07-2014, 04:39 PM   #128
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

11. .चमगादड़ एकलौते स्तनधारी प्राणी है जो कि उड़ सकते हैं.
12. एक भुरा चमगादड़ लगभग 40 साल तक जीता है जो कि इन जैसे आकार वाले स्तनधारीयो से कही ज्यादा है. चुहे और चकुंदर दो साल से भी कम जीते है.
13. पृथ्वी पे जितने भी स्तनपायी प्रजातीयाँ है(मनुष्य समेत) उनमें मे 20 प्रतीशत आबादी चमगादड़ों की है.
14. कुछ छोटे प्रकार के चमगादड़ जब सो रहे होते है तो उनके दिल की गति सिर्फ 18 बार प्रति मिनट होती है.पर जब वह जाग जाते है तो गती 880 तक पहुँच जाती है.
15. वैज्ञानिक मानते है चमगादड़ों की उत्पति लगभग साढे 6 से 10 करोड़ साल पहले डायनासोरो के समय हुई थी. जिन चमगादड़ों के बारो में अब हमें पता है वह करीब साढ़े 3 करोड़ साल पहले के हैं. कुछ वैज्ञानिक मानते है कि यह दुध देने वाले जानवरों की सर्वोतम श्रेणी(बंदर, मनुष्य) से भी संम्बंन्ध रखते है.
16. चीन और जापान में चमगादड़ खुशी का प्रतीक है.'चमगादड़' और 'अच्छा भाग्य' को चीनी भाषा में 'फू'(fu) कह के उचारन किया जाता है.
17. उत्तरी अमरीका और युरप में चमगादड़ो को काफी समय तक जादु-टोने के साथ जोडा जाता था. इतना ही नही इनका उपयोग दवाईया और औषधि बनाने के लिए किया जाता था.
18. Dracula*की कहानियों की शुरुआत पश्चिमी युरप में हुई थी जबकि पिशाच चमगागड़ केवल केंदरी और दक्ष्णिी अमरीका में पाए जाते थे.
19. एक छोटे पिपिस्ट्रेल चमगादड़ का वजन हमारी छोटी उगली जितना होता है फिर भी यह एक रात में 3000 कीड़े खा जाता है.
20. कुछ मादा चमगादड़ खासकर वह जो शीतकालीन नीद में होती है. यह मादाये नर चमगादड़ से निशेचन द्वारा प्राप्त हुए सुकराणुयों को अपने शरीर में स्टोर करके जन्म देने की प्रक्रिया control को कर सकती है.

TO BE CONTINUE
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote