View Single Post
Old 04-12-2010, 07:05 PM   #10
madhavi
Member
 
madhavi's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Posts: 175
Rep Power: 14
madhavi will become famous soon enough
Default Re: क्या है विकिलिक्स मे???

अमेरिका की दलील यह है कि वह अफगानिस्तान और इराक में अपने सैनिकों और सूत्रों की जान पर आए खतरे से परेशान है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। हालिया खुलासे में अमेरिकी सेना के ऐसे- ऐसे गुनाह सामने आए हैं जिन्हें जानकर दुनिया सन्न रह गई है। फरवरी 2007 में एपाचे हेलीकॉप्टर में मौजूद अमेरिकी सैनिकों ने दो इराकी विद्रोहियों को सरेंडर करने का मौका सिर्फ इसलिए नहीं दिया क्योंकि जैसा कि अमेरिकी सेना के अफसर ने फाइल में नोटिंग दर्ज करते हुए लिखा कि वे लोग वाजिब निशाना हैं और वे हेलिकॉप्टर के सामने सरेंडर नहीं कर सकते। इसी तरह चेक प्वाइंट पर शक की बिनाह पर निहत्थे इराकियों को गोली मारने के कई मामलों का खुलासा पहली बार हुआ है। यही नहीं ब्लैकवाटर नाम की जिस प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड्स पर 2007 में 14 बेगुनाह इराकियों के कत्ल का इल्जाम लगा है। उस बदनाम एजेंसी के कई नए गुनाह भी अब सामने आए हैं। उन दस्तावेजों की अहमियत यह है कि पहली बार यह पता चला है कि अमेरिकी सेना की ट्रेनिंग का इराकी सेना और पुलिस पर क्या असर हुआ है ?
madhavi is offline   Reply With Quote