View Single Post
Old 06-04-2011, 06:22 AM   #15
sagar -
Exclusive Member
 
sagar -'s Avatar
 
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41
sagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond reputesagar - has a reputation beyond repute
Default Re: क्या है जन लोकपाल बिल !

संघर्ष का समय आ गया है : अन्ना हजारे ने कहा : मैं खुद को महाराष्ट्र तक ही सीमित रखे हुए था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से 2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ और आदर्श जैसे घोटाले सामने आये, तब मुङो यह महसूस हुआ कि अब देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए संघर्ष का समय आ गया है.

मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ़ नहीं, बल्कि व्यवस्था के खिलाफ़ है.अब यह अंतिम लड़ाई मैंने प्रधानमंत्री को कह दिया था अब आपका रास्ता अलग है और हमारा रास्ता अलग. जब यह तय हो गया कि अब आमरण-अनशन टल नहीं सकता, तो राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्यों और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फ़ोन आया था. मैंने साफ़ कह दिया कि जब तक प्रधानमंत्री या सोनिया गांधी खुद इस मसले पर बात नहीं करेंगे, तब तक आंदोलन टलनेवाला नहीं है.

अपनी लड़ाई को आजादी का दूसरी लड़ाई बताते हुए कहा उन्होंने कहा कि अब यह अंतिम लड़ाई है. जिस तरह से देश भर से लोगों का सहयोग मिल रहा है, उसे देखते हुए केंद्र सरकार पांच-छह दिनों के आमरण-अनशन के बाद ही झुक जायेगी. अन्ना ने कहा कि सरकार किसी अन्ना से नहीं, बल्कि गिरने से डरती है.
sagar - is offline   Reply With Quote