View Single Post
Old 27-12-2013, 07:12 PM   #1
rajnish manga
Super Moderator
 
rajnish manga's Avatar
 
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 241
rajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond repute
Default कन्या का जन्म एक त्रासदी नहीं

कन्या का जन्म एक त्रासदी नहीं

हमारी संस्कृति और धर्म में कन्या को देवी का रूप माना जाता है, उसे पूजनीय माना जाता है. लेकिन वास्तविकता क्या है? हम अपनी और से कुछ न कह कर विभिन्न समाचार पत्रों और अन्य स्रोतों से संकलित की हुयी सुर्खियाँ प्रस्तुत कर रहे हैं जो कुछ और ही कह रही है. इसे पढ़ कर आपकी आँखें फटी की फटी रह जायेंगी. यह पढ़ कर समाज की दोहरी मानसिकता का पर्दाफ़ाश हो जाता है - वह समाज जिसमें हिन्दू भी हैं, मुस्लिम भी हैं, सिख भी हैं और अन्य धर्मों को मानने वाले भी. इनकी सोच में धार्मिंक मामलों पर भले ही दुनिया भर के विरोधाभास हों, किन्तु परिवार में कन्या के जन्म को लेकर कमोबेश समानता पायी जाती है. एक बानगी:

1. कल्याण पश्चिम (महाराष्ट्र) में एक महिला कोलड़की पैदाहोने पर नाराज उसके पति ने बच्ची समेत उसे घर से निकाल दिया। खास बात यह है ऐसा कारनामा एक पढ़े-लिखे कंप्यूटर ऑपरेटर ने काम किया.

2. लड़कीके जन्म पर ससुराल वालों से 10 लाख रूपये दहेज मांगने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं दस लाख रूपये न देने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट भी की गई है।

3. प्रबल चाहत होने के बावजूद पुत्रीपैदाहोने की जानकारी पर भी क्षण भर के लिए मुझे कोई ख़ुशी महसूस नहीं हुयी l उस वक्त मैं शून्यता में थाl सगे-सम्बन्धियों को दूरभाष पर सूचना देते समय ह्रदय से ख़ुशी गायब थीl

4. नगर के मोहल्ला गोविंद देव निवासी एक विवाहिता को कन्यापैदाहोने पर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने दुध-मुंही बच्ची के साथ कोतवाली जाकर घर वापसी के लिए गुहार लगाई।

5. अमृतसर में एक महिला की उसी के पति ने इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने तीसरी बार एक लड़की को जन्म दिया।

6. दहेज की मांग पूरी न करने औरलड़की पैदाहोने की सजा के तौर पर पानीपत की देसराज कॉलोनी में एक विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई।

7. नवजात बेटी और पत्नी की हत्या की साजिश.

मोगा: मोगा की आरा रोड के किनारे स्थित एक नर्सिग होम में रविवार की दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब अस्पताल में एक बेटी को जन्म दे चुकी महिला से उसके पति समेत ससुराल वालों ने उससे मार-पीट की.

8. फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम अजमदपुर निवासी नौशाद पुत्र लाल मोहम्मद की पत्नी नाजमा बानो ने घटियाघाट स्थित टोलटैक्स रूम के सामने रोड पर ही एक लड़की को जन्म दिया। जिस पर साथ जा रहे पति नौशाद लड़की पैदा होने से पत्नी नाजमा वानो व बच्ची को रोड पर ही छोड़कर चला गया। महिला को घटियाघाट निवासी ही महिलायें हामिदा व मजदा वानो ने प्रसव कराया व उसकी देखरेख की।

9. लड़की पैदाहोते ही घर वाले डर जाते हैं-हाय! अब क्या करें। इसके ब्याह का क्या होगा? इस चक्कर में वे चाहते हैं कि घर मेंलड़की पैदाही न हो। लड़की जब स्कूल, कालेज जाने लगती है बाप-भाई डरने लगते हैं।

(क्रमशः)

Last edited by rajnish manga; 27-12-2013 at 07:19 PM.
rajnish manga is offline   Reply With Quote