Thread: क ख ग घ
View Single Post
Old 07-04-2011, 12:19 PM   #3
saajid
Senior Member
 
saajid's Avatar
 
Join Date: Jan 2011
Posts: 733
Rep Power: 17
saajid has disabled reputation
Default Re: क ख ग घ

मैंने भी बड़े गर्व से कहा कि हिंदी तो हमारी राष्ट्रभाषा है, इसका तो मुझे पुर ज्ञान है पूंछो क्या जानना है। उसने मुझसे बड़ा ही सरल सा सवाल पूछा कि, क ख ग घ सुनाओ और हिंदी एश वर्णमाला में कुल कितने अक्षर होते हैं स्वर और व्यंजन मिला के ? उसका ये सरल सा लेकिन , कठिन सवाल सुन के मैं चारो खाने चित हो गया क्यूंकि स्कूल में कक्षा 2-3 के बाद कभी क ख ग घ पढ़ने कि जरुरत ही नहीं पड़ी। जबकि क ख ग घ ही मेरी हिंदी भाषा कि पहली सीढ़ी है। ठीक ढंग से हिंदी भाषा बोलना सिखाने से पहले हमको क ख ग घ आना बहुत जरुरी होता है।


अगर आप लोग जानते हैं तो ज़रूर बताएं
__________________
saajid is offline   Reply With Quote