View Single Post
Old 29-04-2012, 09:00 PM   #2
Suresh Kumar 'Saurabh'
Senior Member
 
Join Date: Feb 2012
Location: जिला गाजीपुर
Posts: 261
Rep Power: 16
Suresh Kumar 'Saurabh' is just really niceSuresh Kumar 'Saurabh' is just really niceSuresh Kumar 'Saurabh' is just really niceSuresh Kumar 'Saurabh' is just really nice
Default Re: इस जीभ को सिखा दे, बस राम नाम गाना

एक पुरानी फिल्म 'दाग' में किशोर कुमार का गाया एक गीत है- ''मेरे दिल में आज क्या है, तू कहे तो मैं बता दूँ''
इसी तर्ज पर मैंने दिनांक 30- अक्टूबर- 2010 को स्वयं गुनगुनाने के लिए एक रचना लिखी थी। प्रस्तुत है-
*****************************
इस जीभ को सिखा दे, बस राम नाम गाना।
ना-ये गीत ना गज़ल है, ना है कोई तराना।
.
जिसको न आये सरगम , न राग का हो ज्ञानी-----2
उसके लिए भी है ये, आसान गुन-गुनाना।
.
तर जायेगा रे बन्धु, संसार सिन्धु से तू --2
जिह्वा पे राम की ही, नईया को बस चलाना।
.
खाने से जब भी फ़ुर्सत, ये जीभ तेरी पाये---2
तो राम नाम का भी, तू-स्वाद इसे चखाना।
.
मन में जो पल रही है, कोई भी व्यर्थ बातें------2
रसना पे आने से ही, पहले उसे भूलाना।
.
इस नाम के सहारे, कागज़ की नाव भी रे----2
कर देगी पार सागर, श्रद्धा से बैठ जाना।
.
साहस नहीं है 'सौरभ', अग्नि में जो जला दे----2
भक्ति में रम के ख़ुद को, प्रह्लाद सा बनाना।

*****************************
सुरेश कुमार 'सौरभ'
*****************************
Suresh Kumar 'Saurabh' is offline   Reply With Quote