View Single Post
Old 19-04-2012, 03:19 AM   #6630
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

मालदीव में जुलाई 2013 में होंगे राष्ट्रपति चुनाव

माले। मालदीव में आगामी राष्ट्रपति चुनाव तय समय से तीन महीने पहले यानी जुलाई 2013 में कराए जाएंगे। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता अब्बास आदिल रिजा ने बुधवार को यहां बताया कि राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने जुलाई 2013 में राष्ट्रपति चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रपति का कहना है कि संविधान के प्रावधानों के तहत चुनाव कराने के लिए यह सबसे निकटतम तिथि है। इससे पहले वहीद ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव किसी भी कीमत पर अक्टूबर 2013 से पहले नहीं कराए जा सकते हैं। पिछले हफ्ते दो संसदीय क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में जीत से उत्साहित राष्ट्रपति ने तीन महीने पहले ही चुनाव कराने पर रजामंदी दे दी। राष्ट्रमंडल मंत्री स्तरीय कार्य समूह (सीएमएजी) ने भी सोमवार को वहीद सरकार से इसी वर्ष चुनाव कराने की मांग की थी। सीएमएजी ने मालदीव में संदिग्ध स्थितियों में सत्ता हस्तांतरण की जांच के लिए गठित राष्ट्रीय जांच आयोग की समीक्षा करने की भी मांग की ताकि इस मामले की स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय जांच हो सके। विपक्षी दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी ने सीएमएजी की सिफारिशों का स्वागत करते हुए वहीद सरकार से इन्हें जल्द से जल्द लागू करने को कहा है। पार्टी ने सरकार से इन सिफारिशों के बेहद गंभीरता से लेने को कहा है। विपक्ष के नेता और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद देश में राष्ट्रपति चुनाव समय पूर्व कराने की लगातार मांग करते रहे हैं। नशीद ने पुलिस और सेना के अधिकारियों पर तख्ता पलट का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि बंदूक की नोक पर उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया है। नशीद ने पूर्व राष्ट्रपति मैमून अब्दुल गयूम के समर्थक समझे जाने वाले एक न्यायाधीश को लगभग एक महीना पहले उनके पद से हटा दिया था। इस घटना के बाद नशीद के विरोधी समझे जाने वाले दल सड़कों पर उतर आए और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। मालदीव में जारी प्रदर्शनों की इंतहा सात फरवरी को उस समय हो गई जब देश की पुलिस भी विपक्षी दलों की मुहिम में शामिल हो गई और उन्होंने राष्ट्रीय प्रसारण सेवा और सेना मुख्यालय पर कब्जा कर लिया। नशीद ने इसके तुरंत बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नशीद के इस्तीफा देने के बाद उपराष्ट्रपति वहीद को देश का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote