View Single Post
Old 01-11-2015, 05:36 PM   #6
DevRaj80
Special Member
 
DevRaj80's Avatar
 
Join Date: Dec 2011
Location: किसी के दिल में
Posts: 3,781
Rep Power: 33
DevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant future
Default Re: इसलिए शायरी करने की हिमाक़त की है ...

[QUOTE=Dr. Rakesh Srivastava;182864]इस तरह तुमने मेरे साथ मोहब्बत की है ;
जैसे पिछले जनम की कोई अदावत की है .

रूह तक ज़ख्म दिये , चाक़ गिरेबां बख्शा ;
एक उल्फ़त ने तेरी कितनी इनायत की है .

जितना तोड़ोगे दिल को , अक्स अपने पाओगे ;
जानेजां मैंने भी आईने - सी फ़ितरत की है .

तोड़ भी दोगे तो महसूस करोगे ख़ुश्बू ;
मैंने ये सोच के फूलों - सी तबीयत की है .

कैसे परवाना लुभा करके जलाया जाता ;
ऐ शमा तूने मुझे ख़ूब नसीहत की है .

चैन सुख बेच के कुछ ज़ख्म कमाए मैंने ;
एक नादान ने घाटे की तिज़ारत की है .

मेरा जज़्बा था जो पत्थर से ख़ुदा बन बैठे ;
मान एहसान मेरा , मैंने इबादत की है .

तेरे ख़िलाफ़ ज़ेहन जब भी मेरा जाता है ;
दिले नादान ने तेरी ही हिमायत की है .

मेरे जज़्बात तेरे दिल पे सदा देते रहें ;
इसलिए शायरी करने की हिमाक़त की है .


रचयिता ~~ डॉ .राकेश श्रीवास्तव


shaandaar राकेश जी
__________________

************************************

मेरी चित्रशाला : दिल दोस्ती प्यार ....या ... .

तुमने मजबूर किया हम मजबूर हो गये ,...

तुम बेवफा निकले हम मशहूर हो गये ..

एक " तुम " और एक मोहब्बत तेरी,

बस इन दो लफ़्ज़ों में " दुनिया " मेरी..

*************************************
DevRaj80 is offline   Reply With Quote