View Single Post
Old 04-08-2013, 01:29 PM   #13
abhi123
Junior Member
 
Join Date: Aug 2013
Posts: 1
Rep Power: 0
abhi123 is on a distinguished road
Smile Re: ह्रदय घात (लक्षण, उपचार और सावधानियां)

मुझे कुछ दिन से हार्ट का प्राब्लम हो रहा है. मई डॉक्टर के पास गया था . तो उनोने मुझे चेक किया. सब ठीक है एस्से बोले ई सी ज़ी भी निकाला सब नॉर्मल था . कुछ दवय्या दी. उसके बाद सब ठीक हो गया. फिर कुछ दिन बड दुखाने लगा. फिर डॉक्टर के पास गया. उनोने बी पी चेक किया ओर वापस से दवाए या दी. फिर दुखाना बंद हो गया. मैने ट्रेड मिल टेस्ट भी किया, यो भी ठीक था. लकिन उसके बड मेरे गांव मई 2 लोग हार्ट अटॅक से मर गये, उसकी वजह से मुझे डर लग रहा है. डॉक्टर बोले तो के शिर चमक रही है , आप रोज 15-20 मिनिट तक रोज चला करो , तब से मई रोझ 1 घंटे तक चलता हु, लकिन 2-3 दिन से शिर वापस से चमक रही है, मई क्या करू. चलता हु तो कुछ नही होता. प्लीज़ कुछ बताईए , मई क्या करू ,
abhi123 is offline   Reply With Quote