View Single Post
Old 03-07-2013, 03:07 PM   #49
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • सबसे पहले बनी अलार्म घड़ी में केवल सुबह 4 बजे ही अलार्म बज सकता था।
  • एक रोल्स रॉयस कार के बनने में छः महीने लगते हैं जबकि एक टोयोटा कार के बनने में मात्र 13 घंटे।
  • टेलिविजन के सबसे पहले प्रयोग करने वाले चार देश हैं इंग्लैंड, अमेरिका रूस और ब्राजील।
  • जेट विमानों में केस्टर ऑयल का प्रयोग ल्यूब्रिकेंट की तरह किया जाता है।
  • घड़ियों में ल्यूब्रिकेंट की तरह प्रयोग किए जाने वाले तेल की कीमत लगभग $3,000 प्रति गैलन होती है।
  • पहला लाइफ बोट सन् 1845 में पेटेंट कराया गया।
  • थॉमस एल्वा एडीसन नें अपने जीवनकाल में अपने लगभग 1,300 आविष्कारों को पेटेंट करवाया।
  • एप्पल ii के लिए उपलब्ध पहला हॉर्ड ड्राइव्ह मात्र 5 मेगाबाइट का था।
  • इलेक्ट्रिक चेयर का आविष्कार एक डेंटिस्ट ने किया था।
  • जम्बो जेट विमान को टेक आफ करने के लिए 4,000 गैलन ईंधन की आवश्यकता होती है।
  • निटेंडो मूलतः एक ताशपत्ती बनाने वाली कम्पनी थी।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote