View Single Post
Old 01-07-2013, 01:42 PM   #13
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

  • ईसा से ७०० वर्ष पूर्व स्थापित तक्षशिला विश्वविद्यालय में ३०,५०० से अधिक विद्यार्थी ६० से अधिक विषयों की शिक्षा प्राप्त करते थे।
  • भारत के बंगलुरु नगर में ३,५०० से अधिक सॉफ्टवेयर कंपनियों में २६,००० से अधिक कंप्यूटर विशेषज्ञ काम करते हैं।
  • कमल के फूल को भारत के साथ साथ वियतनाम के राष्ट्रीय पुष्प होने का गौरव भी प्राप्त है।
  • भारत विश्व का सबसे बड़ा चाय उत्पादक और उपभोक्ता है। यहाँ विश्व की ३०% चाय उगती है जिसमें से २५% यही खप जाती है।
-
  • प्रवासी भारतीय ३०० अरब यू. एस. डालर प्रतिवर्ष कमाते हैं जिसमें से ३० अरब बचाकर वे भारत भेज देते हैं।
  • यूनाटेड किंगडम में ८,५०० भारतीय भोजनालय हैं। यह इस देश के समस्त भोजनालयों का ३५ प्रतिशत है।
  • आम के उत्पादन में भारत विश्व में पहले स्थान पर है। यहाँ प्रति वर्ष २३.३ लाख हैक्टर क्षेत्र में ३२.७५ मिट्रिक टन आम की खेती होती है।
  • भारत में गत पचास वर्षों में सिंचाई कुओं एवं टयूबवेल की संख्या पाँच गुना बढ़कर ३९५ लाख तक पहुँच चुकी है।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote