View Single Post
Old 25-12-2011, 12:30 PM   #21
prashant
Diligent Member
 
prashant's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: बिहार
Posts: 760
Rep Power: 17
prashant is a jewel in the roughprashant is a jewel in the roughprashant is a jewel in the roughprashant is a jewel in the rough
Thumbs up Re: लोगो की दुनिया.

Quote:
Originally Posted by abhisays View Post


चलिए अपने हिंदी फोरम के लोगो की भी बात करते हैं. इसके कई मतलब हैं.

१. फोरम के चारो एक एक अंडाकार आकृति हैं. आपने कभी कोई कॉमिक्स पढ़ा होगा तो देखा हो जब भी कोई पात्र कुछ बोलता है उसके पास एक अंडाकार आकृति में उसके बोले हुए वाक्य दिखाई देते है. ठीक उसी तरह फोरम में जो लोग आपस में वार्तालाप करते हैं वो उसका प्रतीक है.
. फोरम सफ़ेद कलर में लिखा हुआ जो की शांति का प्रतीक है.
३ . my नीले कलर में है. नीला कलर आसमान और समुन्द्र का प्रतीक है.
४. Hindi भूरे कलर में है. भूरा कलर पृथ्वी को दर्शा रहा है. पृथ्वी को हम माता का दर्जा देते हैं. हिंदी हम सबकी मातृभाषा है.
५. com हरे कलर में जो प्रकृति, पेड़-पौधे को दर्शा रहा है.
६ . icon में २ लड़के और २ लडकिया हैं. इसका मलतब लड़का लड़की बराबर हैं और इस दुनिया और समाज की प्रगति में दोनों का योगदान बराबर का है.

totally impressed description sir ji
__________________
Love is like a drop of dew.Which is clean and clear.
prashant is offline   Reply With Quote