View Single Post
Old 13-02-2011, 05:19 PM   #3
abhisays
Administrator
 
abhisays's Avatar
 
Join Date: Dec 2009
Location: Bangalore
Posts: 16,772
Rep Power: 137
abhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to abhisays
Default Re: इन्टरनेट कनेक्शन की पूरी जानकारी.

मोबाइल से इन्टरनेट कैसे करें?

आजकल बाजार में कई फोन आये हैं, जिनके द्वारा आप अपने कंप्यूटर पर भी इन्टरनेट कर सकते हैं. आपकी आवश्यकता के अनुसार मोबाइल बाज़ार में कई मॉडल उपलब्ध हैं, जिनसे आप चुनाव कर सकते हैं.

उदाहरण के तौर पे, आप नोकीया का माध्यम वर्गीय कोई भी सेट ले सकते हैं, जैसे 3110c. या आप चाहें तो नोकीया का 2600c ले सकते हैं, यानी की आवश्यकता के अनुसार आपको हैंडसेट मिल जायेंगे.

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर से अपने मोबाइल के संपर्क सूत्र को स्थापित करना है. यह एक ड्राइवर कहलाता है और इसे कंप्यूटर में इंस्टाल किया जाता है. इसको इंस्टाल करने के बाद ही आपका कंप्यूटर तार द्वारा मोबाइल से संपर्क बनाये जाने पर जानकारी का आदान प्रदान कर सकता है.

यह ड्राईवर पीसी सूट कहे जाने वाले एक सॉफ्टवेर प्रोग्राम का हिस्सा होता है, जो किए आपके फोन कंपनी द्वारा दिया जाता है. अगर आपको यह नहीं मिला है, तो आप कंपनी की वेबसाइट से उक्त सॉफ्टवेर को लोड कर सकते हैं.


सॉफ्टवेर की पहचान करने के बाद, आप उसे कंप्यूटर पर इंस्टाल करें. इसके बाद पीसी सूट आपसे नया फोन कंप्यूटर पर लगाने को कहेगा. आप विकल्प में Next पर क्लिक करें, इसके बाद आपको फोन को तार या ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ने का प्रश्न किया जायेगा. आप अपने फोन तथा अपने हिसाब से उक्त आप्शन को क्लिक करें. सॉफ्टवेर आपका फोन जांचे इसके लिए अब अपना फोन कंप्यूटर पर यूएसबी तार के माध्यम से या फिर ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़दें.

आप देखेंगे की किस प्रकार आपके कंप्यूटर पर सारे ड्राईवर एक के बाद एक इंस्टाल हो रहे हैं. आप मोडेम भी इंस्टाल होते हुए देख सकेंगे, और अंततः आपका फोन पूर्ण रूप से इंस्टाल हो जायेगा.जिसकी पुष्टि स्वयं आपका कंप्यूटर करदेगा.

अब आप मोबाइल फोन को किसी स्थान पर रखकर इन्टरनेट की सुविधा लेने के लिए तैयार हो जायें. आप इन्टरनेट या दुनिया के आकार जैसे बने एक चित्र पर क्लिक करें, यह इन्टरनेट से जुड़ने का माध्यम आप्शन है. इन्टरनेट से जुड़ने से पहले आपको इन्टरनेट की सेटिंग्स दर्ज करानी आवश्यक हैं.

आप configuration में क्लिक करें, जहां से आपको इन्टरनेट सेटिंग्स की एक विशाल श्रेणी दिखेगी. बस आप अपने मोबाइल सर्विस ऑपरेटर का चुनाव करके ओके करें., और आपका इन्टरनेट तैयार है.

लेकिन इन्टरनेट की दुनिया में "विचरने" से पहले आप यह जान लीजिए, की फोन द्वारा इन्टरनेट साधारणतः काफी महंगा होता है. इसको सस्ता करने के लिए आपको अपने कस्टमर केयर से वार्तालाप करनी चाहिए. और एक "अच्छे प्लान" के निर्धारण के पश्चात आप इन्टरनेट सर्फ़ करें.

फोन से इन्टरनेट काफी हलकी गति से होता है. यह गति आपके नेटवर्क प्रोवाइडर पर निश्चित है. आपके सिम कंपनी और आपके मोबाइल दोनों का संचार माध्यम edge या 3G होना चाहिए.

आपके कंप्यूटर पर हल्का ब्राउसर जैसे फायरफोक्स या गूगल क्रोम होने चाहिए. अगर आप उपरोक्त विधि से इन्टरनेट नहीं कर पाते हैं, तो आप अपने कस्टमर केयर से संपर्क करें..
एक अन्य विधि के तहत आप फोन से सिम निकालकर कुछ देर बाहर रख कर पुनः चलाने का प्रयास करें.

__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum
abhisays is offline   Reply With Quote