View Single Post
Old 24-12-2010, 05:22 PM   #13
pankaj bedrdi
Exclusive Member
 
pankaj bedrdi's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: ढुढते रह जाओगेँ
Posts: 5,379
Rep Power: 33
pankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud ofpankaj bedrdi has much to be proud of
Send a message via Yahoo to pankaj bedrdi
Default Re: समाचार

'भारत की वापसी के लिए तैयार हैं'
डरबन में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने कहा है कि भारत डरबन में वापसी कर सकता है लेकिन वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत की एक पारी और 25 रनों से क़रारी हार हुई थी.

रविवार को शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेम स्मिथ ने कहा, "पहले टेस्ट मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद मुझे लगता है कि भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा, विशेषकर बल्लेबाज़ी में. क्योंकि अब उन्हें मालूम कि उन्होंने पहले कहां ग़लतियां की थीं."

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अनुभवी है और वो इस अनुभव का इस्तेमाल श्रृंखला में वापसी के लिए कर सकती है.

स्मिथ ने कहा, "हम कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते."

स्मिथ ने स्वीकार किया कि विश्व की नंबर वन क्रिकेट टीम उन्हें दूसेर टेस्ट में मज़बूत चुनौती दे सकती है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम पहले टेस्ट के प्रदर्शन से उत्साहित है.
डरबन का डर

जब आप एक पारी और 25 रनों से जीतते हैं तो आपका आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ जाता है. जहां तक हमारा प्रश्न है, हमने श्रृंखला में कई बड़े क़दम उठाए हैं और भारतीय खेमें में अब भी कुछ आशंकाएं बनी हुई हैं.

ग्रेम स्मिथ

दक्षिण अफ़्रीका कप्तान ने कहा, "जब आप एक पारी और 25 रनों से जीतते हैं तो आपका आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ जाता है. जहां तक हमारा प्रश्न है, हमने श्रृंखला में कई बड़े क़दम उठाए हैं और भारतीय खेमें में अब भी कुछ आशंकाएं बनी हुई हैं."

उधर भारत को इस बात से सांत्वना मिल सकती है कि दक्षिण अफ़्रीका ने डरबन में पिछले दोनों टेस्ट मैच काफ़ी अंतर से हारे हैं.

गत वर्ष 26 दिसंबर में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को एक पारी से हराया था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों दक्षिण अफ़्रीका को 175 रनों से मात मिली थी.

डरबन में अपनी टीम के प्रदर्शन पर ग्रेम स्मिथ कहते हैं, "डरबन में हमनें पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन अब ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि उन मैचों की भूलकर इस मैदान पर अपना प्रदर्शन सुधारें.हमारी टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस मैदान की परख है."

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर यानि रविवार को खेला जाएगा.इस मैच में विश्व की नंबर वन टीम भारत पर अपनी रैंकिंग बचाए रखने का काफ़ी दवाब होगा और टीम तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की वापसी से उत्साहित भी होगी.
Attached Images
This post has an attachment which you could see if you were registered. Registering is quick and easy
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता.
pankaj bedrdi is offline   Reply With Quote