View Single Post
Old 26-10-2013, 11:50 AM   #15
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: पंचतत्व में विलीन हुए मन्ना de

डे का परिवार ममता के रवैये से है दुखी,
कोलकाता में अंतिम संस्कार का प्रस्ताव ठुकराया


दिवंगत प्रसिद्ध पार्श्व गायक मन्ना डे का परिवार बुरे वक्त में पश्चिम बंगाल प्रशासन से मदद नहीं मिलने से दुखी है और उसने आज अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर कोलकाता ले जाने का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अनुरोध नहीं माना। डे की बेटी शुमिता देब ने कहा, ‘‘मेरे चचेरे भाई ने कथित रूप से मेरे पिता के बैंक लॉकर से नकद और गहने गबन कर लिए थे और इस मामले में मैंने ममता बनर्जी से मदद करने का आग्रह किया था। इस धन से हमें नारायण हृदयालय अस्पताल के बिल चुकाने में मदद मिलती। मैंने (ममता) सरकार से आग्रह किया था लेकिन उसने हमारे अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया। ऐसी स्थिति में मैं (शव कोलकाता ले जाने के) उनके अनुरोध को कैसे मान लूं। ’’ शुमिता यहां हब्बल श्मशान घाट पर संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं जहां डे का अंतिम संस्कार किया गया। चौरानवे वर्षीय डे ने हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर पुलिस को उनके भतीजे के लिए खिलाफ कदम उठाने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया था । उनके भतीजे ने कथित रूप से उनके बैंक लॉकर से नकद और गहनों की हेराफेरी की थी।
देब ने कहा, ‘‘ जब परिवार बुरे वक्त से गुजर रहा था, तब वह आगे नहीं आयी और उन्होंने परिवार के प्रति कोई सहानुभूति या संवेदना नहीं प्रकट की। पांच महीने और दस दिन तक, मेरे पिता परेशान रहे लेकिन उसके बाद भी वह आगे नहीं आयीं और न ही पुलिस आयुक्त आगे आए जबकि उनसे बार बार अनुरोध और आग्रह किया गया। मैं इसे किस तरह लूं।’’ उन्होंने उनके चचेरे भाई से जुड़े मामले को खत लिखने के बाद भी नहीं सुलझाने के लिए कोलकाता के पुलिस आयुक्त की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल अपने पिता की धनराशि मांग रहे थे। हम कोई चंदा नहीं मांग रहे थे। मेरे पिता ने विश्वास कर वह धनराशि (बैंक में) रखी थी। ’’ जब देब से पूछा गया कि कोई बॉलीवुड स्टार उनके संपर्क में बना रहा तब उन्होंने कहा, ‘‘कई ने मुझसे बात की और उनमें लता मंगेशकर, आशा भोंसले और पंडित अमजद अली खान शामिल हैं। ’’ जब दाह संस्कार में किसी बालीवुडी हस्ती के नहीं होने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘‘कृपया, यह ध्यान रखिए कि ऐसा मेरे पिता के लिए किया गया। वह बहुत ही साधारण व्यक्ति थे और जीवन में उनके बहुत ही उंचे आदर्श थे। ’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote