View Single Post
Old 24-11-2010, 05:21 PM   #11
arvind
Banned
 
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0
arvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant future
Default Re: बिहारी सदस्यों और असदस्य भाइयों को बधाई

Quote:
Originally Posted by khalid1741 View Post
अरविन्द भाई आप हमारे तरफ कभी आए
विकास हैँ कहाँ हैँ हमारे तरफ तो नहीँ हैँ
बाजीगर के तरह सिर्फ घौसना करने से कुछ नहीँ होता
अगर कोई बिमार होगया तो शहर लाना परेगा
शहर लाने के लिए बाईक का सहारा है गाडी के भरोसे रहे तो आपको पता हैँ भारतीय रेल का तो पता हैँ आपलोगो को अगर जनेटर ना चले तो लालटेन तो जलता हैँ मगर मोबाईल कहाँ से चार्ज करुँगा
एपीयल मे गरीब का नाम हैँ बीपीएल मेँ अमीर का नाम हैँ बैँक से लोन अगर लेना हो तो 15 से 20 प्रतीसत देने होगे क्रमसः
खालिद भाई, मै एक बात आपको बताना चाहूँगा कि आनुवांशिक रूप से मै भी बिहारी हूँ, मै रोहतास जिले का रहने वाला हूँ और वहा पर हमारा जमीन-जायदाद भी है। मै साल मे एक-दो बार उधर के चक्कर जरूर लगाता हूँ, और काम-काज के चक्कर मे पटना, मुजजफरपूर आदि भी आना-जाना होता रहता है। हाँ, आपके इलाके, यानि "कटिहार" क्षेत्र मे कभी नहीं गया हूँ।

और जहा-जहा मै गया हूँ वहा पर मैंने स्पष्ट परिवर्तन देखा है। सड़कों कि स्थिति आज बहुत ही अच्छी है, कुछ अपवाद भी है। एक समय मे अपहरण "उद्योग" था, आज उस पर पूर्णत: तो नहीं, लेकिन उल्लेखनीय कमी आई है। अपराध काफी कम है। बड़े घोटालो कि कही कोई चर्चा सुनाई नहीं दे रही है। छोटे-छोटे कस्बे भी दस बजे रात तक गुलजार रहते है।

खालिद भाई, एक बात कहना चाहूँगा, कि जो 58 साल तक गर्त मे रहा है, उसको सुधारने मे समय तो कुछ लगेगा ही। आपने सुना भी होगा कि रोम एक दिन मे नहीं बना था। अभी यह टीम अच्छा कर रही है, इन्हे मैदान से हटाने पर बिहार का भविष्य फिर अनिश्चित हो जाएगा।
arvind is offline   Reply With Quote