View Single Post
Old 01-04-2012, 07:39 AM   #2
DevRaj80
Special Member
 
DevRaj80's Avatar
 
Join Date: Dec 2011
Location: किसी के दिल में
Posts: 3,781
Rep Power: 33
DevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant future
Default Re: यहां अकेले हैं भगवान राम

भगवान राम से जुड़ी यह धार्मिक यात्रा रामनवमी के मौके पर राजस्थान के माउंटआबू में आयोजित हो रही है। भगवान राम यहां अकेले है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जय श्री राम, भगवान राम की जय हो…के जयकारे के साथ पीछे चल रही है।



उनकी भक्ति में श्रद्धालु डूब गए है। आगे चांदी की रथ पर सवार होकर भगवान राम चल रहे है पीछे उनके जयकारे लगाते हुए उनके भक्त गण। श्रद्धालुओं में भक्ति है,उत्साह है। वो साक्षात उस भगवान राम के दर्शन कर रहे हैं जो दुनिया भर में अकेले है।रामनवमी के इस पावन अवसर पर ऐसा लगता है मानो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम माउंटआबू की नगरी में साक्षात अवतरित हो गये है। भगवान राम की यह ऐतिहासिक यात्रा रामनवमी महोत्सव के रूप में माउंटआबू में हर वर्ष मनाया जाता है।





माउंटआबू में शहर के बीचोबीच है सर्वेश्वर रघुनाथ मंदिर। माउंटआबू के सर्वेश्वर रघुनाथ मंदिर में भगवान राम की 5,500 साल पुरानी स्वयंभू मूर्ति है। दुनिया भर में रघुनाथ यानि भगवान राम की यह इकलौती मूर्ति है जहां भगवान राम अकेले है। यहां रघुवर (राम) के साथ न तो उनकी सिया (सीता) और न ही उनके भाई लक्ष्मण की मूर्ति है।
DevRaj80 is offline   Reply With Quote