View Single Post
Old 05-04-2011, 10:51 PM   #13
Ranveer
Senior Member
 
Ranveer's Avatar
 
Join Date: Feb 2011
Location: खानाबदोश
Posts: 669
Rep Power: 26
Ranveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud of
Default Re: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

परिवहन


द्वीपों पर आवागमन दो—तरीकों-वायु एवं जलमार्ग-से होता है। एलायंस एयर कोलकाता एवं पोर्ट ब्लेयर के साथ-साथ चेन्नई एवं पोर्ट ब्लेयर के बीच अपनी सेवाएं चलाती हैं। जेट एयरवेज केवल चेन्नई तथा पोर्ट ब्लेयर के बीच अपनी सेवाएं चलाती हैं। नौवहन (जहाजरानी) निदेशालय के पानी के जहाज भी पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता, चेन्नई, विशाखापट्टनम के बीच में आते-जाते हैं। जहाजरानी विभाग के पास अंतर्द्वीपीय यातायात की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनेक नौकाएं तथा अन्य साधन हैं।

अंडमान-निकोबार प्रशासन का मोटर परिवहन विभाग उत्तरी और दक्षिणी द्वीपसमूह के 13 केंद्रों से सेवा संचालित करता है। विभाग के पास कुल 205 बसें हैं, जो अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में चलती हैं।


15 अगस्त 2007 से कंप्यूटरीकृत टिकट प्रणाली शुरू की गई है। यहां से अग्रिम टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं।
__________________
ये दिल तो किसी और ही देश का परिंदा है दोस्तों ...सीने में रहता है , मगर बस में नहीं ...
Ranveer is offline   Reply With Quote