View Single Post
Old 09-06-2013, 12:27 AM   #10
rajnish manga
Super Moderator
 
rajnish manga's Avatar
 
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 241
rajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond repute
Default Re: विश्व की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में

द पैशन ऑफ़ जोन आर्क
(La Passion De Jeanne D’ Arc)
जोन ऑफ़ आर्क / एक परिचय

ऐसा माना जाता है कि बेबी जोन का जन्म 6 जनवरी सन 1412 में एक सर्द रात को पूर्वी फ्रांस के लोरेन नामक क्षेत्र के पास दोमरीनी
गाँव में हुआ था. जोन के पिता का नाम याक़ डार्क (Jacques Darc) और माता का नाम इसाबेल था. उसका पारिवारिक नाम डार्क (Darc) था किन्तु लिखने और पढ़ते समय गलती से इसे Joan d’Arc के रूप में रखा गया जिसका अर्थ हो गया Joan of Arc (आर्क की रहने वाली)

जोन एक गंभीर स्वाभाव की बुद्धिमान लड़की थी जिसमें नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता थी. वह हर काम में आगे बढ़ कर भाग लेती थी और कठिन से कठिन कार्य को करने से भी पीछे नहीं हटती थी. उन दिनों इंग्लैण्ड और फ्रांस के बीच सौ साल का युद्ध (1337 से 1453 तक जो वास्तव में 115 वर्ष का था) चल रहा था जो वास्तव में कई छोटे छोटे युद्धों की लम्बी कड़ी थी. यद्यपि ये युद्ध इंग्लैण्ड और फ्रांस के मध्य लड़े गये थे किन्तु लड़े हमेशा फ्रांस की धरती पर ही. उन दिनों तरक्की करने के लिए दो बातों का होना जरूरी था – 1. पुरुष होना और 2. धनवान होना (जोन ने पहली कमीं को तो पुरुषों की पोशाक पहन कर पूरा किया जिसे वह अंत तक पहनती रही थी). जोन में ये दोनों ही बातें नहीं थीं. फिर भी उसने अपने देश के इतिहास को एक नई दिशा देने का काम किया और अपने समय की सार्वाधिक प्रसिद्ध एवम् सफलतम सैन्य लीडर होने का गौरव हासिल किया, वह भी तब जब कि उसकी उम्र 17 वर्ष से भी कम थी. वह नरेश, ड्यूक तथा अन्य महत्वपूर्ण लोगों को पत्र लिख कर भेजती रहती थी और उन्हें परिस्थितियों में सुधार के लिए सकारात्मक सुझाव देती थी. वह इतने से ही नहीं मानती थी बल्कि वह तब तक कोशिश जारी रखती जब तक वह अपनी बात मनवा न लेती थी.

जोन का अंतिम समय बहुत कष्टपूर्ण रहा. 24 मई, 1430 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके ऊपर मुक़दमा चलाया गया. यह एक दिखावे का मुक़दमा था. उसके विरुद्ध कोई चार्जशीट नहीं दाखिल की गई (कई दिनों की पूछताछ के बाद उन्हीं जजों द्वारा 70 आरोपों की चार्जशीट दी गई). जोन ने यह कह कर इन आरोपों का उत्तर देने से मना कर दिया कि वह इन सभी प्रश्नों का उत्तर दे चुकी है.

मुकदमें के बाद उसे सजाए मौत दी गयी. निर्णय के मुताबिक उसे सन 30 मई, 1431 के दिन उसे जिंदा जला दिया गया. इस प्रकार यह वीर बाला अपने देश पर शहीद हो गयी.

(सन 1920 में जोन ऑफ़ आर्क को चर्च द्वारा एक सेंट या संत के रूप में मान्यता दी गई)

Last edited by rajnish manga; 09-05-2018 at 04:34 PM.
rajnish manga is offline   Reply With Quote