View Single Post
Old 01-10-2011, 09:25 PM   #27
abhisays
Administrator
 
abhisays's Avatar
 
Join Date: Dec 2009
Location: Bangalore
Posts: 16,772
Rep Power: 137
abhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to abhisays
Default Re: सप्ताहांत चिन्तन :: कुनाल की कलम से

यह लेख मुझे मेरे एक स्कूल के पुराने मित्र ने मेल पर भेजा है.


एक और स्वतंत्रता दिवस

भारत अपना ६४वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा था और शौभाग्य से मैं अपने जन्मस्थल मुजफ्फरपुर में था | मुजफ्फरपुर वैसे तो उत्तर बिहार का सबसे बड़ा और विकशित शहर है, फिर भी देश के महानगरों की तुलना में काफी छोटा शहर है| ये शहर गंडक नदी के किनारे स्तिथ है | लीची और लहठी के लिए पुरे देश में प्रसिद्ध है| १५ अगस्त को पुरे दिन, मानसून ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी रखी और लोगो को घरों में सिमित रहने पे मजबूर कर दिया| दिन भर के अपने आलस्य को तोड़, शाम को मैं अपने शहर के विचरण पे निकला| तब तक बारिस अपने कोटे के पानी को खत्म कर चूका थी और हवा भी दिन भर की मेहनत के बाद विश्राम कर रही थी| घर से मुख्य सड़क पे आते ही शहर का सजीव चित्र उपस्तिथ था|

सड़क को मिटी और पानी के मिश्रण जिसे कीचड़ कहते हैं ने अपनी चादर से ओढा रखा था | पतली सी सड़क पर कारें, रिक्शा , ठेला तो रेंग कर चली ही रहें थे, पैदल चलने वाले जिसमे में मैं भी शामिल था , बड़े मुश्किल से सड़क पे कदम जमा पा रहे थे | मोटर साइकिल और कारें तेल की जगह होर्न और ब्रेक से चल रही थी | वाहनों का कोल्हाल और उनकी रौशनी सड़क के सनाटे और अँधेरे को चिर रही थी | लोग कीचर और वाहनों से बचते बचाते अपने गंतव्य की ओर बढे जा रहे थे | मेरा तो कोई गंतव्य ही नहीं था | मैं तो अपने शहर की उन गलियों को फिर से देखना चाहता था , जिन गलियों में अपने 'bsa-slr ' साइकिल से बचपन में घुमा करता था | जिन सडकों के चौराहों पे अपने दोस्तों के साथ अपने क्लास के शिक्षक - शिक्षिकाओं , क्लास की लड़कियों के बारे मैं घोर मंत्रणा किया करता था और ठहाके लगाया करता था | यादों की वो धूमिल तस्वीर थोड़ी थोड़ी साफ़ तो हो रही थी |

खैर, मैं सडकों के किनारे लगे दुकानों को देख आगे बढे जा रहा था | कुछ दुकानों में काफी रौशनी थी, कुछ दुकान वाले कम रौशनी से ही काम चला रहे थे | बड़े और चकाचौंध वाले दुकानों में लोगों की भीड़ औसतन ज्यादा थी |वो दूकानदार पसीने में लथपथ काफी व्यस्त नज़र आ रहे थे | वही दूसरी तरफ छोटे दूकानदार जिनके दुकानों में जहाँ कम या नदारद भीड़ थी, वो हिंदी अखबारों के पन्नों को शायद चोथी या पांचवी बार पढ़ रहे थे |

सहसा मेरे नाक में सुगन्धित अगरबती की खुशबू ने खलल डाली | दायीं तरफ मुड़ कर देखा तो बंसीधर भगवान् श्री कृष्ण अपने संगमरमर के मंदिर में मुस्कुरा रहे थे | चलो इस बेहाल परिस्थिति में भी कोई, तो मुस्कुरा रहा था | उन्हें नमन कर मैं आगे बढ़ा, तो गो माता सड़क के बीचोबीच निश्चिंत भाव से बिराजमान जुगाली करती दिखी | कहीं सड़क के किनारे का नाला जलमगन दिखा तो कहीं सड़क के बीचोबीच मरमत कार्य होते भी दिखा | कुछ लोग सड़क किनारे ओम्लेट , अंडा रोल खाते दिखे तो कुछ लोग चाय की चुस्कियुं का पूरा आनंद लेते भी दिखें | चौराहें पे पान की दूकान पे आज भी काफी भीड़ दिखी | १० साल पहले की मेरी यादास्त काफी सजीव हो चुकी थी | इन १० सालों में मैं बरसात में कभी अपने शहर नहीं आ पाया था | लेकिन इन १० सालों में भी मुझे कोई विशेष अंतर तो नहीं दिखा अपने शहर के हालत और मिजाज़ में | हाँ लड़कियों के परिधान में कुछ अंतर जरुर दिखा | जींस पहने लड़कियां अब बिना मसक्कत के दिख जाती हैं | दुकानों के नाम अब हिंदी की जगह अंग्रेजी भाषा में ज्यादा दिखें| कारों की संख्यां भी थोड़ी बढ़ गयी है | आगे मोड़ पे मुझे सड़क जाम दिखा |

उधर से आत्ते हुए एक अधेर उम्र के आदमी से मैंने पूछा," आगे जाम लगा है क्या चाचा जी ?" मेरा मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने चिर परिचित बिहारी अंदाज़ में कहा ," जाम तो है लेकिन जाम का क्या कीजियेगा, वो तो लगा ही रहता है |" उनके इस कथन में परिस्थितियुं से जूझने की जीवटता थी या विवशता , ये सम्झना थोडा मुश्किल था पर उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित जरुर कर दिया | करीबन १ घंटे से उपर चलने के उपरांत घर वापस जाने का विचार हुआ | वापसी के दोरान मेरी नज़र सड़क से थोड़े दूर खड़े ठेले पर पड़ी | किचर और कचरे के बिच उस ठेले पर एक मजदूर शहर के कोल्हाल से दूर अपने दिन भर के मेहनत से चूर होकर सो रहा था | सहसा मेरा ध्यान एक टीवी चैनल के उस वाक्य पे गया जो वो पुरे दिन दिखा रहे थे ' की आज हम आजाद हैं , आज हम आजाद हैं '| क्या ६४ साल के बाद भी हमारे लिए यही काफी है की हम आजाद हैं ? और क्या मायने हैं आजाद भारत के? क्या भारत सही में २ भागो में बट गया है, इंडिया और भारत? इन्ही ख्यालों में खोया एक और स्वतंत्रता दिवस खत्म हुआ |

लेखक :- कुनाल ठाकुर
स्थान :- मुजफ्फरपुर, बिहार
कार्य :- सॉफ्टवेर इंजिनियर (TCS)
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum
abhisays is offline   Reply With Quote