View Single Post
Old 29-06-2013, 10:02 AM   #23
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: रसोई घर

पपीता पाक
सामग्री-
  • १ बड़ा हरा पपीता
  • आधा किलो चीनी
  • २ टेबलस्पून किशमिश
  • २ निंबू का रस
  • एक छोटा चम्मच नमक।
विधि-
  • पपीता छील लें और बीज निकाल दें।
  • आधा इंच के पतले टुकड़े कर लें।
  • चीनी में १ चाय का प्याला पानी डालकर पतली चाशनी बना लें।
  • कटा हुआ पपीता और किशमिश डालें।
  • नमक डालें और चाशनी को थोड़ा गाढ़ा होने दे ताकि पपीता गल जाये।
  • आँच पर से उतार लें और नींबू का रस डालकर चम्मच से मिलाएँ।
  • ठण्डा होने पर परोसें।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote