View Single Post
Old 17-11-2012, 10:45 PM   #15
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: बाल ठाकरे की जीवन यात्रा

राजनीतिक दलों और संगठनों ने बालासाहेब के निधन पर शोक जताया

भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष और राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, ‘एक असाधारण व्यक्ति और राजनीतिज्ञ चला गया । स्वतंत्र भारत के 65 वर्ष के दौरान देश पर ऐसी गहरी छाप शायद ही किसी ने छोड़ी होगी जैसी छाप बाल ठाकरे ने छोड़ी है ।’ लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, ‘बाला साहब के निधन की खबर से मुझे गहरा सदमा हुआ है। एक शेर नहीं रहा ।’ पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, हमने बहुत ही जुझारू नेता और महान व्यक्ति खो दिया है । गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ठाकरे साहस और वीरता के प्रतीक थे । पिछले कई दिनों से देश उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा था । वह एक योद्धा की तरह लड़े, लेकिन अंत में हमने उन्हें खो दिया । व्यक्तिगत स्तर पर वह मेरी प्रति बहुत स्नेह रखते थे । मैंने एक मागदर्शक शक्ति खो दी है । ठाकरे के निधन के मद्देनजर सुषमा स्वराज के अनुरोध पर प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं के लिए आज आयोजित रात्रिभोज रद्द कर दिया । भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने शोक संदेश में कहा कि बाला साहब का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है । उन्होंने कहा, ‘उनके दिल में जो रहता था, वही उनके जुबान पर होता था। उन्होंने अपने मन की बात कहने में कभी झिझक नहीं दिखाई । भाजपा और शिव सेना दोनों ने अपना सहारा खो दिया है ।’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘महाराष्ट्र ने एक वरिष्ठ ओर अनुभवी नेता खो दिया। वह एक राजनेता, कार्टूनिस्ट, संपादक, आयोजक के साथ साथ कला प्रेमी और कुशल वक्ता थे ।’ केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि ठाकरे ने मुंबई में कम्युनिस्टों के पतन के बाद एक कार्टूनिस्ट के तौर पर तूफान की तरह प्रवेश किया और अपने पिता की सुधारवादी विरासत को आगे बढाया ।
पूर्व शिवसेना नेता छगन भुजबल, जो बाद में कांग्रेस और फिर राकांपा में शामिल हुए, ने कहा कि ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना करके और उसे राजनीतिक रूप से महान उंचाइयों पर पहुंचाकर इतिहास रच डाला । भुजबल ने कहा, ‘वह बोलते समय बेखौफ होते थे...‘समझौता’ शब्द उनके शब्दकोश में नहीं था ।’ राकांपा प्रमुख शरद पवार ने ठाकरे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने एक प्यारा मित्र खो दिया । उनकी पुत्री और सांसद सुप्रिया सूले ने कहा कि पवार परिवार का ठाकरे परिवार के साथ बहुत नजदीकी नाता था राजनीतिक मंच पर शत्रु होने के बावजूद दोनो में कोई दूरी नहीं आई । सुप्रिया ने कहा, ‘राजनीतिक मतभेद तो निश्चित रूप से थे, लेकिन पवार और ठाकरे परिवार निजी तौर पर गहरे मित्र थे । ठाकरे परिवार ने मेरे विवाह के समय बहुत मदद की थी ।’ द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने आज शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन पर शोक प्रकट किया । मुंबई की एक यात्रा के दौरान ठाकरे के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए करूणानिधि ने कहा, ‘वह ओबरॉय होटल आए थे, जहां मैं ठहरा हुआ था और लंबी बातचीत हुई । हालांकि हम लोगों के विचारों में भेद था, लेकिन उनके प्रेम और सरलता ने मुझे बहुत प्रभावित किया ।’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवसेना सुप्रीमों बाला साहेब ठाकरे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते आज कहा कि स्वर्गीय ठाकरे का महाराष्ट्र की राजनीति में विशिष्ट स्थान था । नीतीश ने स्वर्गीय ठाकरे की आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
राजद सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और पार्टी सांसद रामकृपाल यादव ने स्वर्गीय ठाकुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । बाल ठाकरे को हिन्दू हृदय सम्राट बताते हुये विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया । शर्मा ने आज शाम जारी एक बयान में कहा कि बाल ठाकरे हिन्दू हृदय सम्राट के रूप में एक शेर की तरह जिये और हिन्दू समाज को उनके जैसे ही एक समझौता न करने वाले व्यक्तित्व की ही आवश्यकता है । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन पर शोक जताया और कहा कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर राज किया । ममता ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को अपनी संवेदनाएं भेजीं । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने ठाकरे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘देश ने एक सफल नेता खो दिया । बाल ठाकरे ने देश की राजनीति में एक अलग पहचान बनायी थी और लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे........।’ कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘ठाकरे के निधन से एक रिक्तता आ गयी है जिसे भरना बहुत मुश्किल होगा ।’ तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख चन्द्रबाबु नायडु ने कहा कि ठाकरे ने देश की स्वार्थरहित सेवा की है । तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव और वाईएसआर कांग्रेस की अध्यक्ष वाई. एस. विजया ने भी ठाकरे के निधन पर शोक जताया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote