View Single Post
Old 18-06-2013, 09:11 PM   #113
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: Breaking news

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में रात को आठ बजे बाद के लिए कहावत बन गई थी कि एट पीएम नो सीएम। गली- गली में शराब बहती थी। रामबाग होटल में परमानेंट कमरे बुक रहते थे। मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों को वहां लुटेरों और दलालों के पास भेजती थी। मुंबई से आए लुटेरों का जब तक सौदा नहीं हो जाता था तब तक सरकार टेंडर पास नहीं करती थी।

गहलोत ने कहा कि हमने सत्ता में आते ही सबसे पहले रात आठ बजे बाद शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए। सरकार चली गई तो लुटेरे लंदन चले गए। अब उनके खिलाफ रेड कार्नर वारंट जारी है। देश के भगौड़े लंदन में बैठे हैं। उनसे इनकी दोस्ती है। गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में यह बात बोली। वे करीब चार घंटे देरी से कार्यक्रम में आए। समारोह को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

भैरो सिंह शेखावत ने कहा था कि भूल कर दी किसको मुख्यमंत्री बना दिया :

गहलोत ने कहा कि भैरो सिंह शेखावत ने अंतिम दिनों में कहा था कि जिंदगी में भारी भूल कर दी, ये किसको मुख्यमंत्री बना दिया।

आपका आरक्षण कोई नहीं छीन सकता :गहलोत

गहलोत ने प्रदेश भर से आए हुए एससी के लोगों को कहा कि आरक्षण को कोई नहीं छीन सकता। हम आपके साथ है। यह कांग्रेस की नीति है। जब तक सामाजिक भेदभाव रहेगा, तब तब आरक्षण कायम रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रवींद्र कुमार ने कहा था कि आरक्षण का नाम सुनते हुए जनरल कास्ट वालों के पेट में दर्द होने लगता है।

अगस्त में एससी के एक लाख लोगों की रैली में राहुल गांधी को बुलाएंगे :

एससी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि अगस्त तक अमरूदों के बाग में एससी के एक लाख लोगों की रैली की जाएगी। कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुरुदास कामत ने कहा कि एससी विभाग 15 दिन में ब्लॉक स्तर तक टीम गठित कर दौरा करें। फिर यदि एक लाख लोगों को जुटाया तो राहुल गांधी को बुलाने की जिम्मेदारी मेरी रहेगी। राजस्थान का प्रभारी नियुक्त करने के बाद पहले समारोह में गुरुदास कामत ने कहा कि चुनाव में चार माह ही बचे है। मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि जो भी कांग्रेस का कार्यकर्ता मिलना चाहेगा, उसे समय देकर पूरा सुनूंगा।


नरेन्द्र मोदी पूंजीपतियों के एजेंट

कांग्रेस अध्यक्ष डा. चंद्रभान ने कहा कि नरेंद्र मोदी साम्प्रदायिक चेहरा है और पूंजीवादियों के एजेंट हैं। मोदी की एससी-एसटी और गरीब प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आरक्षित सीट से चुनाव लडऩे वाले एससी-एसटी के नेता सामान्य वर्ग वालों से भी बेहतर रिश्ते रखे।
bindujain is offline   Reply With Quote