View Single Post
Old 25-06-2013, 09:18 PM   #119
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: Breaking news



उत्*तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। देवप्रयाग के भोंटमरोड़ में बादल फटने से तीन लोग बह गए हैं और कई महान क्षतिग्रस्*त हो गए हैं। बादल फटने से टिहरी-गंगोत्री राजमार्ग बंद हो गया है। इस वजह से कई यात्री फंसे हैं। राज्*य में कई स्*थानों पर मौसम अब भी खराब है जबकि कुछ जगहों पर धूप खिली है। बारिश के चलते राहत एवं बचाव कार्य में बाधा आ रही है। सेना के प्रवक्*ता का कहना है कि हवाई मार्ग से रेस्*क्*यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। जिन इलाकों में हेलिकॉप्*टर से पहुंचना मुश्किल हो रहा है, वहां लाशों की तलाश के लिए ड्रोन विमान भेजे गए हैं। उत्*तराखंड सरकार का कहना है कि आपदाग्रस्*त इलाकों में करीब छह हजार लोग अब भी फंसे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से राज्*य में 'रेस्*क्*यू ऑपरेशन' तेज करने को कहा है।

उत्*तराखंड में आई आपदा के बाद हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। यहां तक कि कूड़ा बीनने वाले बच्*चे भी 20 हजार रुपये की मदद कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार विज्ञापनों पर पैसे की बर्बादी कर रही है। उत्*तराखंड सरकार सूबे के लोगों को यह बताने के लिए कि वह मुसीबत की इस घड़ी में उनके साथ है, अखबारों में विज्ञापन दे रही है। यह विज्ञापन उत्*तराखंड ही नहीं बल्कि देश भर के अखबारों में दिया जा रहा है। विज्ञापन राज्*य के मुख्*यमंत्री विजय बहुगुणा की तरफ से है लेकिन इसमें कांग्रेस अध्*यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्*वीर प्रमुखता से छापी गई है।

विज्ञापन में यह बताया गया है कि उत्*तराखंड में राहत के लिए अब तक क्*या किया गया है और आगे सरकार केदारनाथ मंदिर के लिए क्*या करने वाली है। ऐसे समय में जब पूरा मीडिया सरकार की ओर से दिए गए हर वक्*तव्*य को पहले ही प्रमुखता से छाप रहा है तो कई जानकार ऐसे विज्ञापन को ऐसी मुश्किल घड़ी में पैसे की बर्बादी मान रहे हैं। पैसे की बर्बादी विज्ञापन देने में संबंधित सरकारी अफसर की लापरवाही के चलते भी हुई है। विज्ञापन की भाषा में दो मामूली गलतियां थीं। सोमवार को छपे विज्ञापन में एक वाक्*य था - Uttrakhand Disaster - Relief Measurers. मंगलवार को यही विज्ञापन तमाम अखबारों में दोबारा छपा। इसमें Uttrakhand की स्*पेलिंग तो सही (Uttarakhand) कर ली गई लेकिन Measures की स्*पेलिंग गलत ही छपी। माना जा रहा है कि सरकार ने राज्*य के नाम की गलत स्*पेलिंग छप जाने से छवि बिगड़ने का खतरा दूर करवाने के मकसद से ही यह विज्ञापन मंगलवार को दूसरी बार छपवाया।
bindujain is offline   Reply With Quote