View Single Post
Old 22-10-2013, 03:50 AM   #5
internetpremi
Diligent Member
 
internetpremi's Avatar
 
Join Date: Jul 2013
Location: California / Bangalore
Posts: 1,335
Rep Power: 45
internetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond reputeinternetpremi has a reputation beyond repute
Default Re: "संता-बंता" कौन थे?

एक और बात।
केवल सरदार लोगों को ही टार्गेट नहीं किया जाता।
मारवाडियों की कंजूसी, सिंधियों की चालाकी, मद्रासियों और बिहारी बाबुओं के मासूमियत और सीधेपन पर भी कई चुटकुले सुनने को मिलते हैं।
मेरा बचपन बम्बई में बीता था। पार्सियों के बारे में इतने सारे चुट्कुले सुनते थे। उनको "बावाजी" कहते थे।

दक्षिण भारत के ब्राह्मणों में दो खास समुदाएं हैं जो आपस में सालों से भिडते आएं हैं, लडाई के मैदान में नहीं, तर्क और चुटकुलों की मैदान में।

इन चुटकुलों के कारण किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कई साल पहले हमने कुछ चुटकुले पढे थे जो सरदारों का इन चुटकुलों का मुँहतोड जवाब समझा जा सकता था।
यदि ये हाथ आए, तो यहाँ अवश्य पोस्ट कर दूँगा।
दुनिया भर में ऐसे चुटकुले प्रचलित हैं।
इन्हे stereotyped jokes कहते हैं
अमेरिका में Blondes पर, Marines पर और इंगलैन्ड में Irish / Scots पर भी चुटकुले प्रचलित हैं।

और आजकल विशेष लोगों पर चुटकुले प्रचलित होने लगे हैं
उदाहरण : Ajit jokes, Rajnikant jokes, और आजकल latest हैं "Sir" Ravindra Jadeja jokes.

किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए।

काश हम सब एक साथ हँस सके!
GV
internetpremi is offline   Reply With Quote