View Single Post
Old 22-11-2012, 10:09 PM   #2
Roma_Singh
Member
 
Roma_Singh's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Posts: 37
Rep Power: 0
Roma_Singh will become famous soon enough
Default Re: हिजाब उतारने पर धमकी और तारीफ़ों का तांता

'फेसबुक क्रांति'

दाना फेसबुक पर ‘द अपराइजिंग ऑफ वीमन इन द अरब वर्ल्ड’ को बराबर फॉलो करती रही हैं.

इस फेसबुक पेज के लगभग 70 हजार सदस्य हैं. दरअसल ये अरब दुनिया में महिला अधिकारों और लैंगिक भूमिकाओं पर बहस के लिए एक अच्छा खासा मंच बन गया है. महिला, पुरूष और गैर अरब पृष्ठभूमि वाले लोग भी इसकी तस्वीरों पर कमेंट कर सकते हैं.

21 अक्टूबर को दाना ने भी इस फेसबुक पेज के लिए और अरब दुनिया में उत्पीड़ित महिलाओं और लड़कियों के लिए कुछ करने का सोचा और अपनी फोटो पोस्ट की.

इस तस्वीर में दाना कैमरे की ओर देख रही हैं और उनके हाथ में एक पहचान पत्र है जिस पर उनका हिजाब वाला फोटो लगा है.

इसके साथ उनके हाथ में एक नोट भी है, जिस पर लिखा है: “जब मैंने अपना हिजाब उतारा तो सबसे पहली बात जो मैंने महसूस की वो ये कि मैं अरब दुनिया में महिलाओं की क्रांति के साथ हूं. बीस साल तक मुझे अपने बालों और शरीर पर हवा को महसूस नहीं करने दिया गया.”

इस तस्वीर पर बहुत विवाद हुआ. इसे 1600 लाइक मिले, 600 लोगों ने इसे शेयर और 250 से ज्यादा कमेंट आए.

Last edited by Dark Saint Alaick; 30-11-2012 at 01:03 AM.
Roma_Singh is offline   Reply With Quote