View Single Post
Old 25-12-2014, 11:45 AM   #17
DevRaj80
Special Member
 
DevRaj80's Avatar
 
Join Date: Dec 2011
Location: किसी के दिल में
Posts: 3,781
Rep Power: 33
DevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant future
Default Re: स्मार्ट फोन Reviews

तो मोबाइल के गिरने पर नहीं टूटेगी स्क्रीन,


कॉर्निग गरिला ग्लास 4 भारत में लॉन्च





नई दिल्ली। मोबाइल का गिरना सबसे बड़ा टेंशन है, पूरी दुनिया में ऐसे बहुत लोग होंगे, जिनके हाथ से मोबाइल अक्सर छूटकर गिर जाता है। हालांकि स्मार्टफोन यूजर्स के लिये यह समस्या काफी बड़ी है। अब ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिये कोर्निग इंडिया ने गोरिल्ला ग्लॉस 4 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

अभी तक गरिला ग्लास 3 सबसे मजबूत ग्लास था, जो स्क्रैच रेजिस्टेंस तो है ही, हाथ से गिरने पर स्क्रीन टूटने की आशंका को भी काफी कम कर देता है। गरिला ग्लास 4 ज्यादा प्रभावशाली है, इसमें मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अगर डिस्प्ले की मोटाई पहले जैसे ही रखती हैं, तो गोरिल्ला ग्लास 4, तीसरी जेनरेशन के मुकाबले दो गुना ज्यादा मजबूती देगा।

1 मीटर ऊंचाई से गिरने पर नहीं टूटेगा
आपका मोबाइल अब यदि हाथ से छूटकर गिर जाता है तो अब डरने की कोई जरूरत नहीं है। कंपनी ने दावा किया है कि यदि मोबाइल का स्क्रीन इस कांच का बना हो तो एक मीटर यानि कमर की ऊंचाई से खुर्दरी सतह पर गिरने के बाद भी इस मोबाइल के स्क्रीन के टूटने की आशंका आधी रह जाती है।


50 फीसदी कम हुआ खतरा
कंपनी ने लैब में किये गये टेस्ट के आधार पर दावा किया कि एक मीटर की ऊंचाई से गिराने पर गरिला ग्लास 4 करीब 80 फीसदी बार टूटने से बच गया। वहीं आपको बताते चलें कि इससे पहले वाले वर्जन के काँच से बने स्क्रीन सिर्फ 40 परसेंट मौकों पर ही टूटने से बचे रह सकते थे। अब ऐसे में गोरिला ग्लास का यह 4 वर्जन सभी स्मार्टफोन की स्क्रीन को काफी हद तक सेफ रखने में मददगार हो सकता है।

सभी स्मार्टफोन में होता गोरिला ग्लास का यूज
कंपनी के बिक्री तथा उपकरण इंजीनियरिंग के डायरेक्टर जेम्स होलिस ने कहा कि गोरिला ग्लासों का उपयोग सबसे ज्यादा मोबाइल, नोटबुक आदि के स्क्रीन बनाने के लिए होता है। इसके अलावा दुनिया भर की कई मोबाइल फोन और कंप्यूटर कंपनियां गोरिला ग्लासों का यूज करती हैं। इनमें सैमसंग, मोटोरोला, एचटीसी, एलजी, एसर, एचपी, लेनोवो, डेल आदि भी शामिल हैं। फिलहाल अब इस गोरिला ग्लास 4 के आने से मोबाइल फोन की स्क्रीन को दोगुनी सुरक्षा मिल जायेगी।
__________________

************************************

मेरी चित्रशाला : दिल दोस्ती प्यार ....या ... .

तुमने मजबूर किया हम मजबूर हो गये ,...

तुम बेवफा निकले हम मशहूर हो गये ..

एक " तुम " और एक मोहब्बत तेरी,

बस इन दो लफ़्ज़ों में " दुनिया " मेरी..

*************************************
DevRaj80 is offline   Reply With Quote