View Single Post
Old 06-04-2015, 06:09 PM   #1
karambir11
Junior Member
 
Join Date: Mar 2012
Posts: 5
Rep Power: 0
karambir11 is on a distinguished road
Arrow युवा शक्ति के लिए सेहत के नुस्खे

यदि आप अपनी सेहत बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले
पेट साफ करने की जरूरत है। पेट में कब्ज रहेगा तो कितने ही पौष्टिक
पदार्थों का सेवन करें, लाभ नहीं होगा। भोजन समय पर तथा चबा-चबाकर
खाना चाहिए, ताकि पाचन शक्ति ठीक बनी रहे, फिर पौष्टिक आहार या
औषधि का सेवन करना चाहिए।
आचार्य चरक ने कहा है कि पुरुष के शरीर में वीर्य तथा स्त्री के शरीर में
ओज होना चाहिए, तभी चेहरे पर चमक व कांति नजर आती है और शरीर
पुष्ट दिखता है।हम यहाँ कुछ ऐसे पौष्टिक पदार्थों की जानकारी दे रहे हैं,
जिन्हें किशोरावस्था से लेकर युवावस्था तक के लोग सेवन कर लाभ उठा
सकते हैं और बलवान बन सकते हैं-
* सोते समय एक गिलास मीठे गुनगुने गर्म दूध में एक चम्मच शुद्ध घी
डालकर पीना चाहिए।
* दूध की मलाई तथा पिसी मिश्री जरूरत के अनुसार मिलाकर खाना
चाहिए, यह अत्यंत शक्तिवर्द्धक है।
* एक बादाम को पत्थर पर घिसकर दूध में मिलाकर पीना चाहिए, इससे
अपार बल मिलता है। बादाम को घिसकर ही उपयोग में लें।
* छाछ से निकाला गया ताजा माखन तथा मिश्री मिलाकर खाना चाहिए,
ऊपर से पानी बिलकुल न पिएँ।
* 50 ग्राम उड़द की दाल आधा लीटर दूध में पकाकर खीर बनाकर खाने
से अपार बल प्राप्त होता है। यह खीर पूरे शरीर को पुष्ट करती है।
* प्रातः एक पाव दूध तथा दो-तीन केले साथ में खाने से बल मिलता है,
कांति बढ़ती है।
* एक चम्मच असगंध चूर्ण तथा एक.......Read more.....

Last edited by rajnish manga; 04-08-2017 at 10:39 AM.
karambir11 is offline   Reply With Quote