View Single Post
Old 10-10-2013, 10:58 PM   #3
rajnish manga
Super Moderator
 
rajnish manga's Avatar
 
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 241
rajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond repute
Default Re: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन

बिग बी के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बॉलीवुड के शहेंशाह भी कहे जाते है| 40 साल से अधिक गुज़ारने के बाद भी आज बॉलीवुड में उनके कद के सामने कोई नहीं है और की उम्र में भी आज वे बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में गिने जाते है| शुरू में जिस बाहरी आवाज़ के कारणनिर्देशकों ने अमिताभ को अपनी फिल्मों से लेने को मना कर दिया था, वही आवाज़ आगे चलकर उनकी विशिष्टता बनी| 40 साल से अधिक के करियर में उन्हें दर्शकों ने अनेको नाम दिए: बिग बी, शहेंशाह, एंग्री यंग मेन आदि| अमिताभ ने न सिर्फ बड़े परदे पर खुद को साबित किया पर छोटे परदे पर भी नए आयाम स्थापित किये| धारावाहिक 'कौन बनेगा करोडपति' से उन्होंने अपनी जिंदगी की नयी पारी की शुरुआत की थी और एक के बाद एक नया उच्चमान हासिल करते गए| एक अभिनेता के आलावा, अभिताभ एक गायक, निर्माता और सांसद की भूमिका भी निभा चुके है|

अमिताभ की फ़िल्में

1. 1975 में उन्होंने कई तरह की फिल्मों में काम किया जिनमे 'चुपके चुपके' बेहद लोकप्रिय रही| 1975 में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ’दीवार’ में काम किया और ये अब तक की उनकी सबसे सफल फिल्म रही| इस फिल्म के संवाद, जैसे "मेरा बाप चोर है", "मेरे पास माँ है", आज भी दर्शकों के ज़हन में बैठे है| उनकी अगली फिल्म आई ‘शोले’ जिसने बॉलीवुड के सारे उच्चमान तोड़ दिए और अमिताभ को बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में ला खड़ा किया| बच्चन ने फिल्म जगत के कुछ शीर्ष के कलाकारों जैसे धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन और अमजद खान के साथ जयदेव की भूमिका अदा की थी।

2. 1978 में उन्होंने उस साल की 4 सबसे बड़ी फिल्मों में काम किया - 'कसमे वादे', ‘डॉन’, ‘त्रिशूल’ और ' मुक़द्दर का सिकंदर' | ‘डॉन’ में उन्होंने एक कुख्यात सरगना का किरदार निभाया और उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला| फिल्म ‘त्रिशूल’ और 'मुक़द्दर का सिकंदर' से उन्होंने माँ-बेटे के प्रेम पर बनने वाली थीम को आगे बढाया जो दर्शकों को बेहद पसंद आई और इन फिल्मों के संवादों ने इतिहास में अपनी जगह बना ली| उनकी अगली फिल्में, 'नटवरलाल', 'काला पत्थर', 'दोस्ताना', ‘सिलसिला’ उनकी सफल फिल्मों की सूची को बड़ा करती गयी|

3. 1999 में बीबीसी ने ‘शोले’को इस शताब्दी की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया और दीवार की तरह इसे इंडियाटाइम्स मूवियों में बालीवुड की शीर्ष 25 फिल्मों में शामिल किया। उसी साल 50 वें वार्षिक फिल्म फेयर पुरस्कार के निर्णायकों ने एक विशेष पुरस्कार दिया जिसका नाम 50 सालों की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म फिल्मफेयर पुरूस्कार था। बॉक्स ऑफिस पर शोले जैसी फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद बच्चन ने अब तक अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया था और 1976 से 1984 तक उन्हें अनेक सर्वश्रेष्ठ कलाकार वाले फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और अन्य पुरस्कार एवं ख्याति मिली। उनका सुनहरा दौर आगे बढा और उन्होंने 'कभी कभी' और ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी सफल फिल्में दी| ‘अमर अकबर एंथनी’ के लिय उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला|

4. उसके बाद तो ना जाने कितनी ही फिल्मों ने अमिताभ के शानदार अभिनय की बदौलत सफलता की बुलंदियों को छुआ. नब्बे के दशक में एक बार फिर बिग बी के कॅरियर में बुरा वक़्त आया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे. वर्ष 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' ने बिग बी को एक बार फिर सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया. उसके बाद तो वो छोटे पर्दे पर भी 'कौन बनेगा करोड़पति' और 'बिग बॉस' जैसे शो लेकर आए जो बेहद सफल रहे.

Last edited by rajnish manga; 10-10-2013 at 11:04 PM.
rajnish manga is offline   Reply With Quote