View Single Post
Old 07-01-2015, 12:29 PM   #18
Arvind Shah
Member
 
Arvind Shah's Avatar
 
Join Date: Jul 2013
Location: Banswara, Rajasthan
Posts: 172
Rep Power: 17
Arvind Shah is a splendid one to beholdArvind Shah is a splendid one to beholdArvind Shah is a splendid one to beholdArvind Shah is a splendid one to beholdArvind Shah is a splendid one to beholdArvind Shah is a splendid one to behold
Default Re: मानव जीवन और मूश्किले बनाम सरलताये

[QUOTE=Pavitra;545246]
Quote:
Originally Posted by soni pushpa View Post

मैं समझ सकती हूँ उनका दुःख , शुरू से लेकर अंत तक किसी को सिर्फ दुःख ही दुःख मिलें तो अक्सर हम सोचने लगते हैं कि क्यों हमारे ही साथ ऐसा होता है ? क्यों हमें ही हमेशा परेशानी सहनी पड़ती है ? पर भगवान दुःख भी शायद उन्ही को देते हैं जो इतने साहसी हों कि उस दुःख को सह सकें।
और बाकि सोनी पुष्पा जी आप भी जानती हैं कि कुछ पूर्व जन्म के कर्म होते हैं जो हमारा भाग्य बन कर इस जन्म में हमारे सामने आते हैं।
मैं ये नहीं कहती कि भाग्य को दोष देकर चुप चाप सब सहो , बस ये कहती हूँ कि जो बदलना हमारे हाथ में नहीं है उसके लिए शिकायत करते रहना सही नहीं है। हम सभी को एक खास उद्देश्य से मानव जीवन मिला है , हर पल हमारे सामने जो चुनौतियाँ आती हैं उनका सामना करते हुए कुछ नया सीख कर इस जीवन को सार्थक बनाते हुए हमें जीना चाहिए।

हम सभी के जीवन में समस्याएं आती हैं। ऐसा नहीं होता कि कोई एक व्यक्ति दुःख ही दुःख सहे और दूसरा सुख ही सुख। हमारे जीवन को सुख और दुःख दोनों का सामना करना पड़ता है।

मेरी ज़िन्दगी में मैंने भी बहुत सी परेशानियां देखी हैं , पर बहुत सी खुशियां भी पायी हैं। और मैं ही क्यों आपके साथ भी ऐसा ही हुआ होगा। हर किसी को अच्छा और बुरा दोनों समय देखना होता है। जो बात ध्यान में रखनी है वो ये कि सुख में घमंड नहीं करना और दुःख में हताश नहीं होना।

So I believe that - Life is like a Roller Coaster ride अगर अभी आप नीचे हैं तो जल्दी ही ऊपर भी आएंगे। और अगर ऊपर हैं तो नीचे भी जाना ही पड़ेगा। So just enjoy this Ride , Don't complain .....आप अकेले नहीं हैं जो दुःख सह रहे हैं , यहाँ हर किसी को ही दुःख का सामना करना पड़ता है।
एकदम सुलझे हुए विचार !!
Arvind Shah is offline   Reply With Quote