View Single Post
Old 30-03-2011, 01:15 AM   #2
Sikandar_Khan
VIP Member
 
Sikandar_Khan's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: kanpur-(up)
Posts: 14,034
Rep Power: 68
Sikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond reputeSikandar_Khan has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to Sikandar_Khan
Default Re: MyHindiForum की बेडियाँ!

Quote:
Originally Posted by jitendragarg View Post
भाइयों, जैसा की आप पहले भी सुन और देख चुके है, की कुछ नियामक पड़ छोड़ कर और ये फोरम छोड़ कर चले गए, जैसे अक्ष जी, गुना जी आदि! लगता है, अब समय आ गया है, मैं भी फोरम छोड़ दूं! जानता हूँ, अचानक से खबर सुनकर धक्का जरूर लगेगा आप लोगो को! इसलिए पुराने किस्सों के बारे में, और प्रबंधन सदस्यों के मतभेद के बारे में बताना चाहूँगा.

फोरम जैसे की आप जानते है, की मेरे और अभिषेक जी के दिमाग की उपज थी, पर सम्पूर्ण धनराशि उनकी ही जेब से निकली थी. मेरे पास था तो सिर्फ नया जोश, थोडा सा अनुभव, और हिंदी के प्रति प्रेम. पर आप लोगो ने ये बात हमेशा ही गौर की होगी, की फोरम पर हमेशा से ही अभिषेक जी की ही चलती आई है! मैं तो सारे अधिकार भी नहीं रखता हूँ, अधिकतर कामों के लिए मुझे अभिषेक को ही बोलना पड़ता है! ऐसे में कई बार हमारी इस बात पर बहस होती रहती है, और हर बार मैं एक दो दिन के लिए गुस्सा होकर चला जाता हूँ.! पर हर बार, मैं चुप चाप फोरम पर वापिस आप लोगो से जुड़ने आ जाता हूँ! लेकिन इस तरह अपने आत्म सम्मान को ठेस पहुँचाना मुझे अच्छा नहीं लगता!

पुराने नियामकों को हटाने के पीछे भी यही कारण था, की वो मेरे सुझाये हुए हर नए तरीके को मान रहे थे, और अभिषेक अपने आप को प्रबंधन से हटा हुआ महसूस कर रहे थे! इसलिए प्रबंधन का निर्माण नए सिरे से किया गया था. लेकिन वो समस्या का हल नहीं है! इसलिए इस हफ्ते मैं अभिषेक से मिलकर इस बारे में काफी चर्चा किया. मैं सिर्फ इतना सुझाव दिया की लोगो से अभिसय्स.कॉम का नाम हटा दिया जाये, क्यूंकि वो अभिषेक का खुद का ब्लॉग है. और इस तरह से मेरे द्वारा किये गए सारे कार्य कहीं नज़र ही नहीं आते. मैं अन्य प्रबंधन के सदस्यों के बराबर ही अहमियत रखता हूँ.

आप लोग ही बताइए, ये कहाँ तक सही है, की अभिषेक ने शुरुआत में पैसा खर्चा कर अपने आप को इस फोरम का इकलौता मालिक बना लिया है. अब मेरे कहने पर की मैं बराबर काम किया हूँ, और पैसा भी आधा आधा बाँट रहा हूँ, तो इस फोरम को एक अलग साईट का दर्जा मिलना चाहिए न की अभिषेक की साईट का एक हिस्सा बने रहने देना चाहिए! इस बात पर प्रबंधन के सदस्यों से भी राय ली हम लोगों ने, लेकिन कुछ नए कारणों से सभी प्रबंधन सदस्य आपस में बंट गए है!

मैं पिछले जून से ये ही सब देख रहा हूँ, और मुझे लगता है, की फोरम आज इस स्तर पर है, की मैं भी अपना नाम फोरम के लोगो में देख सकूं. जब मेहनत बराबर तो प्रतिष्ठा भी बराबर होनी चाहिए न! इसलिए आज बड़े भारी मन से ये ९ महीने से प्रबंधन के गर्भ में पल रहा अवैध बच्चा, आज पुरे फोरम के सामने आ रहा है. मैं चाहता हूँ, की मुझे पूरा समर्थन मिले ताकि इस फोरम को abhisays.com के जाल से मुक्त करा सके और इसे वहां पहुंचा सके जहाँ का सपना हम लोगो ने भी नहीं देखा है!

अभी तो आज अभिषेक इस बात को मैं पूरी दुनिया के सामने न उछलूँ, इसलीये मेरी मेहनत उपयोगी है बोल रहे है. पर अपना नाम तो वो शायद ही हटाये. आखिर इसमें उनका ही फायदा है. कैसे, ये थोड़े समय बाद विस्तार से लिखूंगा, अगर अभिषेक ने और बाकी नियामकों ने जल्द ही कोई नतीजा नहीं निकला तो! तब तक आप लोग से समर्थन की मांग कर रहा हूँ.


जितेन्द्र जी मेरा सर्मथन आपकी ओर है
जब आपने अभिषेक जी के साथ फोरम को बराबर की ऊर्जा दी है तो दर्जा भी बराबर होना चाहिए
फिर अभिषेक जी की ओर से ऐसा सौतेला व्यवहार क्योँ है
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..."

click me
Sikandar_Khan is offline