View Single Post
Old 02-10-2014, 02:29 PM   #24
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: 'स्*वच्*छ भारत अभियान'


जमीनी स्*तर पर काम शुरू

- पीएमओ में एक विशेष टीम इस प्रोजेक्*ट की देखरेख कर रही है। विभिन्*न शहरों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं।
- मंत्रियों से कहा गया है कि वे राज्*यों का दौरा करें और सार्वजनिक जगहों की सफाई करें।
- नौकरशाहों ने कई शहरों में दफ्तरों, सिनेमाघरों, बाजारों, मॉल्*स और रेलवे स्*टेशनों में एक दिन में दो बार सफाई की शुरुआत की है।
- स्*कूलों से कहा गया है कि वे ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करें जिनमें स्*टूडेंट्स को बताया जाए कि कैसे साफ-सफाई उतना ही महत्*वपूर्ण है जितनी पढ़ाई।
- सफाई अभियान से जुड़ा संदेश मैसेज के जरिए करीब 8 लाख लोगों तक भेजा गया है।
- सभी नगर निगमों से कहा गया है कि वे स्*कूलों और सार्वजनिक शौचालयों में स्*वच्*छता से जुड़े काम शुरू करें, फुटपाथों की मरम्*मत करवाएं और सार्वजनिक जगहों से अतिक्रमण हटवाएं।
- जोनल रेलवे को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि दो स्*टेशनों के बीच का ट्रैक कूड़े-कचरे से मुक्*त हो।


__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote