View Single Post
Old 06-01-2011, 01:21 PM   #1
ABHAY
Exclusive Member
 
ABHAY's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: Bihar
Posts: 6,259
Rep Power: 34
ABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud of
Post सी की दुनिया

C भाषा को १९७२ के आस-पास डेनिस रिची, जो AT&T (American Telephone and Telegraph) की बेल लैब में काम करते थे, ने विकसित किया और एक बार जब यह प्रोग्रामरों के हाथ लगा तो जैसे कंप्युटिंग की दुनिया हीं बदल गई। तब से ले कर आज तक C भाषा या इसके परिवार के हीं किसी प्रोग्रामिंग भाषा ने कंप्युटिंग की दुनिया पर राज किया है। C परिवार की अन्य भाषाओं में हम निम्न भाषाओं का नाम ले सकते हैं - C++, Java, C# (सी शार्प).।
C भाषा का विकास, युनिक्स औपरेटिंग सिस्टम के साथ जुड़ा हुआ है और इनके विकास की कहानी भी कम रोचक नहीं है। साठ के दशक में जब बड़े कम्प्युटरों (मेन फ़्रेम और मिनी) का बोलबाला था तब हर कम्प्युटर के साथ उसके लिए विशेष तौर से विकसित औपरेटिंग सिस्टम और अन्य प्रोग्राम बनाए जाते थे। यानि तब की बात आज की तरह नहीं थी, कि कंप्युटर कोई भी हो औपरेटिंग सिस्टम विंडो ही होगा (७५%+)। तब हर कंप्युटर के साथ अलग औपरेटिंग सिस्टम और अलग प्रोग्रामों की श्रृंखला... यानि कंप्युटिंग पर महारत हासिल करना आसान न था और बहुत कुछ सिखना होता था।
तब एक विचार आया कि क्यों न एक ऐसा औपरेटिंग सिस्टम बनाया जाए जो कई तरह के मशीनों पर चले, और इसी विचार ने AT&T और MIT औरGEको एक ऐसे हीं सिस्टम को विकसित करने की सोंच दी और तब इस प्रोजेक्ट को कहा गया - "MULTICS (MULTiplex Information and Computing Service)". काम १९६४ में शुरु हुआ, समय बीतता गया पर AT&T जैसा चाहता था वैसा कुछ बन नहीं रहा था। AT&T, जो इस रीसर्च में मुख्य पैसा लगाने वाली कम्पनी थी, ने बाद में अपने को इससे अलग कर लिया। उस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों के लिए यह एक बुरा समय था, उन पर जाने अनजाने एक "Failed Project" का हिस्सा होने का तमगा चिपका था। वे लोग बड़ी मुश्किल से AT&T के मैनेजमेन्ट को यह समझा पाए कि उन्हें एक पुरानी मशीन दी जाए ताकि वे कुछ कर सकें (ऊन्हें तब एक PDP-7 मशीन काम करने के लिए दे दी गई, तब का इस मशीन का सबसे नया मौडेल PDP-11 था) उन्हें इतना तो समझ में आ रहा था कि अगर औपरेटिंग सिस्टम किसी ३G भाषा में हो तो उसका कई तरह के मशीनों पर चलना संभव हो जाएगा, पर तब तक के सारे औपरेटिंग सिस्टम उस कंप्युटर में इस्तेमाल हो रही माईक्रोप्रोसेरर की असेम्बली भाषा या मशीनी भाषा (Language of Bits) में बनाए जाते थे।
__________________
Follow on Instagram , Twitter , Facebook .
ABHAY is offline   Reply With Quote