View Single Post
Old 21-06-2011, 03:00 PM   #16
naman.a
Special Member
 
naman.a's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: मुम्बई
Posts: 1,999
Rep Power: 30
naman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant futurenaman.a has a brilliant future
Default Re: ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ

प्रेम-महोब्बत इन सब का तो आज के आधुनिक समाज मे बलात्कार हो रहा है । प्यार आज के समय मे मनोरंजन और वासना पूर्ति का साधन बन कर रह गया है । प्यार के मायने इतने निम्न स्तर के हो गये है कि लोग केवल अपने निजी स्वार्थ के लिये भी किसी से प्यार कर लेते है । अक्सर मे मुम्बई मे देखता हूं सागर किनारो पर प्यार खुले आम नंगा हो रहा होता है । आशिक इतने बेहया हो जाते है कि वे ये नही देखते की उनके पिता और माता के उम्र के लोग भी उन्हे देख रहे है । वही कुछ वैयसी नजरे भी और कुछ मासूम नजरे भी उन्हे देखती है आजकल होने वाले निर्मम बलात्कारो का ये भी एक प्रमुख कारणो मे से एक है । तो आज कल के प्रेम की तो बात ही ना करे तो अच्छा है मै तो वो सोच रहा हूं कि जब पाश्चात्य युग भारत मे आयेगा तो क्या होगा । आजकल भारत मे साल मे दो आशिक बदले जाते है आगे आकर साल मे दो शादिया होगी जो कि आज कल विदेशो मे बहुत प्रचलित है । और भारत मे भी उच्च वर्ग मे ये यदा कदा होता रहता है । तो फ़िर प्रेम के मायने क्या है वो सोच लिजीये ।
__________________
==========हारना मैने कभी सिखा नही और जीत कभी मेरी हुई नही ।==========
naman.a is offline   Reply With Quote