View Single Post
Old 07-02-2013, 05:46 PM   #8
rajnish manga
Super Moderator
 
rajnish manga's Avatar
 
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 241
rajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond repute
Default Re: चुनावी नारें (Election Slogans)

Quote:
Originally Posted by Awara View Post
15 लोकप्रिय नारे --

1-इस दीपक में तेल नहीं, सरकार बनाना खेल नहीं
2- जली झोंपडी़ भागे बैल,यह देखो दीपक का खेल
3- गरीबी हटाओ
4- संजय की मम्मी बड़ी निकम्मी
5- बेटा कार बनाता है, मां बेकार बनाती है
6- एक शेरनी सौ लंगूर, चिकमंगलूर चिकमंगलूर
7- स्वर्ग से नेहरू रहे पुकार, अबकी बिटिया जहियो हार
8- इंदिरा लाओ देश बचाओ
9- आधी रोटी खाएंगे, इंदिरा को लाएंगे
10-इंदिरा जी की बात पर मुहर लगेगी हाथ पर
11- सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे
12- जिसने कभी न झुकना सीखा, उसका नाम मुलायम है
13- राजीव तेरा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान
14- अबकी बारी अटल बिहारी
15- जब तक सूरज चांद रहेगा, इंदिराजी तेरा नाम रहेगा
16- सोशलिस्टों ने बांधी गांठ पिछड़े पावैं सो में साठ


बहुत अच्छे, आवारा जी. आपको याद होगा कि सन् 1989 के चुनावों के दरम्यान एककार्टून युद्ध शुरू हो गया था. राजेन्द्र द्वारा बनाए गए मूल कार्टून कांग्रेसपार्टी द्वारा अनेक अंग्रेजी समाचार पत्रों में प्रतिदिन प्रकाशित करवाया जाता थाऔर अगले ही दिन उसी कार्टून में कुछ रेखांकन या डायलॉग में फेरबदल किया हुआ जवाबीकार्टून विरोधी दलों द्वारा छपवाया जाता था. बहरहाल, इनके कुछ नारे / वाक्य इसप्रकार हैं:
1. My heart beats for India:
And I won't let jhagda dals have a party at its cost:
Give India a hand. Vote CCong (I).
(here the graphic shows a throne flanked by two warring lions on either side)
2. गालों पे जो लाली है, बोफोर की दलाली है.
3. कांग्रेस (I) धोका है, मरो धक्का मौका है.
4. मेरा भारत महान, और प्रधानमंत्री बेईमान.
5. ये हाथ नहीं हथोड़ा है, जिसने देश को तोड़ा है.
6. सास, ननद, देवरानी, जेठानी,
सब का ये समझा दयियों,
पंजा में मोहर लगा दयियों.
7. तख़्त बदल दो ताज बदल दो,
तोप दलालों का राज बदल दो.
8. न बिल्ला है न परचा है,
बस वी.पी.सिंह का चर्चा है.
9. स्वर्ग से नेहरु करे पुकार,
नाती अब तू जाएगा हार.
10. हम कहते हैं -- सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
वो कहते हैं --- हिन्दुस्तान से अच्छा इटली, स्विटज़रलैंडहमारा.
rajnish manga is offline   Reply With Quote