View Single Post
Old 12-05-2011, 07:33 PM   #15
prashant
Diligent Member
 
prashant's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: बिहार
Posts: 760
Rep Power: 17
prashant is a jewel in the roughprashant is a jewel in the roughprashant is a jewel in the roughprashant is a jewel in the rough
Default Re: Slam book ----get in !!

नाम : -- प्रशांत कुमार
जन्मदिन तिथि : -- 26/09/1986
राशि : -- कन्या
अपने बारे में : -- ज्यादा मुडी हूँ/
आपका मूल देश और राज्य : -- भारत/बिहार
आपका का वर्तमान पता और व्यवसाय : -- छात्र
क्या आपने अपने जीवन में कोई रोमांचक कार्य किया है?
हाँ जीवन पहली बार एक लड़की तो प्रेम प्रस्ताव दिया था/ मेरे लिए सच में पागलपन था/
आपके जीवन का लक्ष्य :-- जल्दी से अपने पैरों पर खड़ा होना है/ताकि मुझ पर सभी को गर्व हो/
आपके जीवन का उदेश्य : -- कभी कोई ऐसा काम मत करो जिसे करने की दिल जवाही ना देता हो/
आपका के द्वारा देख गया सपना जो आप कभी नहीं भूल पाए?
एक बार बचपन मैंने एक सपना देखा और मैं नींद में ही रोने लगा था/
आपके जीवन का सबसे खुशी का पल : -- जब मैं इंटरमीडिएट में अपने जिला में आठवे स्थान पर आया/
आपके जीवन की सबसे शर्मनाक घटना : -- लड़की को प्रेम प्रस्ताव दिया और उसने बड़े प्यार से ठुकरा दिया/ क्यूंकि मुझे लगा था की वो मान जायेगी/
आपका पहला प्यार (यदि बताना चाहे तो!) : -- पहला आकर्षण मुझे सातवी कक्षा में हुआ था/लेकिन लड़की का नाम नहीं बताऊंगा/मैंने इसे प्रेम प्रस्ताव नहीं दिया था/
लड़के या लड़कियों के प्रति आपके विचार : -- मेरी नजर में लड़की नकचड़ी होती है/लेकिन कोई इसे आसानी से फुसला सकता है/
आपके सपनो की राजकुमारी या राजकुमार : --पहले kate winslet थी अब kristen stewart
आप किसमे मानते हैं? कर्म या विरासत/
मैं दोनों में विश्वास रखता हूँ/क्यूँकी जो चीज आपको विरासत में मिलती है उसे आप अपने कर्मो में द्वारा ही संभाल सकते हैं/
यदि आपको मौका दिया जाए तो आप अपने बीत गए जीवन के कौन से समय में जीना चाहेगें?
मैंने फिर से अपने १९९८ से २००० के बीच के काल में जाना चाहूँगा/मैं इस समय को बहुत मिस करता हूँ/
संक्षिप्त में जीवनचर्या का वर्णन करे/
जल्द सुबह उठाना ६:०० बजे हाथ मुँह धोकर नहाकर जमकर नास्ता करना जिसे आप खाना भी कह सकते हैं/फिर पढने बैठना/अभी थोड़ा नेट पर बैठता हूँ/
आप किसमे विश्वास करते है?भाग्य या कठिन परिश्रम :
कठिन परिश्रम सभी करते हैं/लेकिन भाग्य साथ ना दे तो कठिन परिश्रम भी बेकार हो जाता है/
आप अपने जीवन में कौन से तीन वरदान को पूरा होते देखना चाहेंगें?
इसे मैं भविष्य के लिए बचाकर रख लेता हूँ/
आपकी नजर में myhindiforum के क्या फायदे है?
फायदा यही है की हिंदी का एक अच्छा मंच है/दोस्त अच्छे मिल जाने की संभावना है/

Last edited by prashant; 13-05-2011 at 04:34 AM.
prashant is offline   Reply With Quote