View Single Post
Old 26-03-2024, 10:21 PM   #1
आकाश महेशपुरी
Diligent Member
 
आकाश महेशपुरी's Avatar
 
Join Date: May 2013
Location: कुशीनगर, यू पी
Posts: 920
Rep Power: 23
आकाश महेशपुरी has much to be proud ofआकाश महेशपुरी has much to be proud ofआकाश महेशपुरी has much to be proud ofआकाश महेशपुरी has much to be proud ofआकाश महेशपुरी has much to be proud ofआकाश महेशपुरी has much to be proud ofआकाश महेशपुरी has much to be proud ofआकाश महेशपुरी has much to be proud ofआकाश महेशपुरी has much to be proud of
Send a message via AIM to आकाश महेशपुरी
Default ग़ज़ल- जिनपे लिखता हूँ मुहब्बत के तराने ज्या

ग़ज़ल- जिनपे लिखता हूँ ...
■■■■■■■■■■■■■■■■
जिनपे लिखता हूँ मुहब्बत के तराने ज्यादा
वे ही लगते हैं मेरे दिल को दुखाने ज्यादा

ज़िंदगी तेरे तजुर्बे से यही सीखा है
ज़ख़्म देते नहीं अपनो से बेगाने ज्यादा

देर लगती नहीं है वक़्त बदलते यारों
आप मत दीजिए कमजोर को ताने ज्यादा

जबसे अपना लिया है आपने ये सादापन
आप सबको लगे हैं और लुभाने ज्यादा

भूख जितनी है ग़रीबों के शिकम में यारों
फेंक देते हैं लोग उससे तो खाने ज्यादा

मन में आता कि कहूँ चोर बुलाकर उनको
दिल चुरा कर लगे मुझको जो सताने ज्यादा

मुझको कमतर वही 'आकाश' समझ लेता है
जान जिस पर भी मैं लगता हूँ लुटाने ज्यादा

ग़ज़ल- आकाश महेशपुरी
दिनांक- 18/03/2024
■■■■■■■■■■■■■■■
वकील कुशवाहा 'आकाश महेशपुरी'
ग्राम- महेशपुर
पोस्ट- कुबेरस्थान
जनपद- कुशीनगर
उत्तर प्रदेश
पिन- 274309
मो- 9919080399
___________________________
मापनी- 2122 1122 1122 22/112
आकाश महेशपुरी is offline   Reply With Quote