View Single Post
Old 21-10-2012, 11:19 PM   #5
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: India Against Corruption News, Views and all the other latest Updates

केजरीवाल का कद ऐसा नहीं कि मनमोहन और सोनिया सामने आएं : दिग्विजय

गुना (मप्र)। कांग्रेस महासचिव एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल का कद इतना बड़ा नहीं हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अथवा राहुल गांधी उनसे बहस के लिए सामने आए। सिंह ने यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर अपने गृहनगर राधोगढ में अपने निवास पर आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केजरीवाल चाहें, तो वह उनसे कभी भी और कही भी बहस के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा स्वयं का राजनैतिक अनुभव 40 वर्षो का है, जबकि केजरीवाल तो अभी तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा हैं। इसके बाद भी मैं, अपने द्वारा पूछे गए प्रश्न सहित केजरीवाल से बहस के लिए तैयार हूं। इसके लिए केजरीवाल स्थान, समय व दिनांक का चयन करने को स्वतंत्र हैं।’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल उनके द्वारा पूछे प्रश्नों का जवाब नहीं देना चाहते। इसीलिए ‘ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी’ वाली कहावत के तहत जवाब नहीं देने के लिए बहाने गढ रहे है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के परिजनों के संदर्भ में विवादास्पद प्रकरण में उनके अपने पास सबूत होने को लेकर पूछने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मैं वह सबूत इसलिए उजागर करना नहीं चाहता, क्योंकि मैं ऐसे व्यक्तियों के बारे में ही बोलता हूं, जो राजनीति में होते हैं और चूंकि भाजपा के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के सगे संबंधी राजनीति में नहीं हैं। इसलिए मैं वह तथ्य उजागर नहीं करुंगा।’ उन्होंने सीहोर जिले में कल सलकनपुर देवी मंदिर पर घटी घटना पर मृतकों एवं घायलों के प्रति सांत्वना एवं चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में हुई यह घटना जिला प्रशासन की अर्कमण्यता का परिणाम है। इसलिए मृतकों वे घायलों के परिजनो का पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote