View Single Post
Old 27-11-2012, 03:04 PM   #7
Ranveer
Senior Member
 
Ranveer's Avatar
 
Join Date: Feb 2011
Location: खानाबदोश
Posts: 669
Rep Power: 26
Ranveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud ofRanveer has much to be proud of
Default Re: आम आदमी पार्टी का भविष्य????

मुझे इस आम आदमी पार्टी का भविष्य उज्ज्वल दिखता है । भले ही यह तुरंत सता मे न आए पर आने वाले समय मे भारतीय राजनीति मे बड़ी भूमिका निभा सकती है । इसकी कई वजहें हैं -
1 - जनता का सरकारी नीतियो से मोहभंग होना ।
2 - महंगाई , भष्टाचार , घोटाले जैसे मुद्दे से वर्तमान की पार्टियों से भी मोहभंग होना ।
3 - पूँजीपतियों के हित पर आम जनता के हित को इगनोर करना ।
4 - भारतीय जनता जो की भावना प्रधान है और ये एक करिश्माई तरीके से किसी को भी सता पर बैठा सकती है ।
5 - इस देश मे 50 % के लगभग लोग ओबीसी मे हैं जो वोट मे बड़ी भूमिका निभाते हैं । वे जानते हैं की बीजेपी स्वर्णों और हिंदुओं की हितैषी है , कोंग्रेस पूँजीपतियों और बड़े घरानो की , कम्युनिस्ट पार्टियों का आधार ही बहुत कम है , मुलायम , मायावती , लालू , और दक्षिण भारतीय पार्टियां क्षेत्रीय और ओछी राजनीति करती है _____ऐसे मे वे एक ऐसे विकल्प की तलाश मे हैं जो उनका असली हमदर्द हो । ये 50% लोग जिसके समर्थन मे चले जाते हैं केंद्र मे सरकार उसी की बनती है । पिछली बार कोंग्रेस का सरकार मे आने का कारण भी यही है ।
5 - इस बार बीजेपी के सता मे आने की पूरी उम्मीद दिख रही है किन्तु आम आदमी की पार्टी यदि तेजी से अपना जनाधार बना ले तो फिर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है । परंतु इतनी जल्दी जनाधार बनाकर सता मे आना मुश्किल है इसीलिए इस बार तो नहीं पर अगली बार ये कोई कमाल कर सकती है ।

दूसरी ओर , महात्मा गांधी ने एक बार कहा था की सता आदमी को भ्रष्ट बनाती है । चाहे कोई भी पार्टी हो भष्टाचार से बिलकुल अछूती नहीं रह सकती । अरविंद केजरीवाल भले 6 महीने मे भष्ट नेताओं को जेल मे भेजने के बात कर रहे हैं परंतु सच मे ऐसा संभव ही नहीं है क्यूंकी भारत मे कानूनी प्रक्रिया काफी जटिल है । आम आदमी पार्टी एक कान्सैप्ट लिए हुए है और इतिहास गवाह है की जब जब किसी देश की सरकारी नीतियों से परेशान हो जाती है तो सरकार मे आमूल परिवर्तन होता है ।
'
__________________
ये दिल तो किसी और ही देश का परिंदा है दोस्तों ...सीने में रहता है , मगर बस में नहीं ...
Ranveer is offline   Reply With Quote